Yes Bank crisis: इंडियाबुल्स हाउसिंग पर असर, शेयर में 13% से अधिक की गिरावट

बीएसई में कंपनी के शेयर 12.85 प्रतिशत गिरकर 221.70 पर आ गए। एनएसई में 13.18 प्रतिशत की गिरावट हुई और शेयर 220.95 पर कारोबार कर रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2020 9:31 AM IST

नई दिल्ली. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के शेयरों में सोमवार को 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। कंपनी ने बताया था कि यस बैंक के पास बांड के रूप में कंपनी के 662 करोड़ रुपये हैं और उस पर बैंक का कोई सावधि ऋण बकाया नहीं है, जिसके बाद यह गिरावट हुई।

इंडियाबुल्स के यस बैंक पर 662 करोड़ रुपया बकाया है

Latest Videos

बीएसई में कंपनी के शेयर 12.85 प्रतिशत गिरकर 221.70 पर आ गए। एनएसई में 13.18 प्रतिशत की गिरावट हुई और शेयर 220.95 पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “हम बताना चाहते हैं कि यस बैंक पर अतिरिक्त टियर वन (एटी-1) बांड के रूप में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के 662 करोड़ रुपये बकाया हैं।”

इंडियाबुल्स ने बताया कि 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की नकद कोष के प्रबंधन के तहत उसने 2017 में यस बैंक के एटी-1 बांड में निवेश किया गया था, जब बैंक की बाजार हैसियत 10 अरब डॉलर से अधिक की थी।

कंपनी ने इस पूरे मामले पर क्या कहा?

कंपनी ने कहा, “इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस पर इस बैंक का कोई भी सावधि ऋण बकाया नहीं है।” इस गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने कहा कि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के प्रवर्तक समीर गहलोत, या उसकी किसी कंपनी या उनके परिवार के सदस्यों की किसी कंपनी पर यस बैंक का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट