YES बैंक को दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में हुआ 18,564 करोड़ रुपये का घाटा, NPA भी 18.87 फीसदी बढ़ा

Published : Mar 15, 2020, 11:11 AM ISTUpdated : Mar 15, 2020, 12:11 PM IST
YES बैंक को दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में हुआ 18,564 करोड़ रुपये का घाटा, NPA भी 18.87 फीसदी बढ़ा

सार

संकटग्रस्त यस बैंक ने दिसंबर, 2019 में समाप्त हुई तिमाही में उसे 18,564 करोड़ रुपये का घाटा होने की शनिवार को जानकारी दी

मुंबई: संकटग्रस्त यस बैंक ने दिसंबर, 2019 में समाप्त हुई तिमाही में उसे 18,564 करोड़ रुपये का घाटा होने की शनिवार को जानकारी दी। निजी क्षेत्र के इस बैंक का संचालन फिलहाल भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश पर प्रशांत कुमार कर रहे हैं।

बैंक ने पिछले साल इसी अवधि में 1,000 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था और सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में 629 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 

बैंक का NPA बढ़ा

येस बैंक की गैर-निस्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दिसंबर तिमाही में 18.87 प्रतिशत हो गयी हैं जो पिछली तिमाही (सितंबर) में 7.39 प्रतिशत थीं। साथ ही बैंक के पास अनिवार्य रूप से रखी जाने वाली नकदी में भी गिरावट आयी है।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की ओर से मंजूरी प्राप्त योजना के तहत कुमार बैंक के नए मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक हो सकते हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

नए साल में बिना झंझट इनकम बढ़ानी है? इन 5 खर्चों को तुरंत काटे
Ola Electric CEO भाविश अग्रवाल कितने अमीर? जिन्होंने बेच दिए अपने 2.62 करोड़ शेयर