YES बैंक के लिए 'संकटमोचक' होंगे ये पांच बैंक, इस तारीख से हटेगी निकासी-बैन

यस बैंक से Moratorium (विथड्राल लिमिट) 18 मार्च  शाम 6 बजे से हट जाएगा सरकार ने इसके लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 7:49 AM IST / Updated: Mar 14 2020, 01:21 PM IST

बिजनेस डेस्क: यस बैंक से Moratorium (विथड्राल लिमिट) 18 मार्च  शाम 6 बजे से हट जाएगा। सरकार ने इसके लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस प्लान के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक में 49 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगा। इसके अलावा देश के टॉप प्राइवेट बैंक जिनमें ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक शामिल हैं, मुश्किल में फंसे Yes Bank के लिए संकटमोचक बनेंगे। ये प्राइवेट बैंक  एसबीआई के साथ मिलकर यस बैंक में कुल 10,350 करोड़ रुपए निवेश करेंगे।

गजट नोटिफिकेशन में बताया गया कि यस बैंक पुनर्गठन योजना 13 मार्च, 2020 से प्रभावी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच मार्च को यस बैंक पर रोक लगा दी थी जिसके तहत प्रति जमाकर्ता तीन अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50,000 रुपये ही निकाल सकता था। 

ये बैंक करेंगे निवेश

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यस बैंक में करीब 7250 करोड़ रुपए निवेश करेगा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक (1000 करोड़), कोटक महिंद्रा बैंक (500 करोड़), एचडीएफसी (1000 करोड़) और एक्सिस बैंक (600 करोड़) ने शुक्रवार को कहा है कि उनके बोर्ड ने यस बैंक में निवेश की मंजूरी दे दी है।

ये होंगे बैंक के नए अधिकारी

यस बैंक के नए बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसमें पूर्व वित्तीय अधिकारी एवं एसबीआई के डेप्युटी मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार सीईओ तथा एमडी होंगे, जबकि पंजाब नैशनल बैंक के पूर्व नॉन-एग्जेक्युटिव चेयरमैन सुनील मेहता नॉन-एग्जिक्युटिव चेयरमैन होंगे तथा महेश कृष्णमूर्ति और अतुल भेडा नॉन-एग्जेक्युटिव चेयरमैन होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, प्राइवेट निवेशकों के यस बैंक में किए जा रहे 75 फीसदी निवेश को 3 साल के लिए लॉक इन पीरियड में रखा जाएगा। वहीं एसबीआई के 26 फीसदी निवेश को लॉक इन पीरियड के लिए रखा जाएगा।

Share this article
click me!