रिलायंस को मिला फेसबुक का साथ, 43 हजार करोड़ करेगा निवेश; कोरोड़ों दुकानदारों तक होगी JIO की पहुंच

मुकेश अंबानी की जियो में जल्द ही फेसबुक 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके बाद जियो की कीमत बढ़कर 4.62 लाख करोड़ हो जाएगी, जबकि जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99% तक पहुंच जाएगी। इस डील को मंजूरी मिलते ही फेसबुक जियो की सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयर होल्डर बन जाएगी।

नई दिल्ली. मुकेश अंबानी की जियो में जल्द ही फेसबुक 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके बाद जियो की कीमत बढ़कर 4.62 लाख करोड़ हो जाएगी, जबकि जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99% तक पहुंच जाएगी। इस डील को मंजूरी मिलते ही फेसबुक जियो की सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयर होल्डर बन जाएगी। इस डील से रिलायंस जियो को अपना कर्जा चुकाने में मदद मिलेगी। फिलहाल इश कंपनी पर 1.54 लाख का कर्ज है। भारत में फिलहाल 100 करोड़ मोबाइल यूजर हैं और यह देश फेसबुक के लिए सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। भारत में फिलहाल 40 करोड़ लोग व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं और 38.8 करोड़ लोग जियो का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इस डील के बाद भी रिलाइंस जियो इन्फोकॉम जियो की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बनी रहेगी। 

इसलिए खास है यह डील 
फेसबुक और जियो की यह पार्टनरशिप कई तरीकों से खास है। किसी भी टेक्नोलॉजी कंपनी में माइनॉरिटी हिस्सेदारी के लिए यह अब तक का सबसे बड़ी निवेश होगा। इस डील के बाद जियो का वैल्यूएशन 4.62 करोड़ का हो जाएगा। इसके साथ ही यह भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे बड़ी एफडीआई होगी। जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा है कि इससे प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को सपोर्ट मिलेगा और ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में भी सुविधा होगी। लॉकडाउन खुलने के बाद भारत की इकॉनमी तेजी से आगे बढ़ेगी और जियो-फेसबुक के बीच हुई साझेदारी इसमें अहम रोल निभाएगी। 

Latest Videos

जियो के अलावा भी कई प्रोजेक्ट पर काम करेंगे जुकरबर्ग
मार्क जुकरबर्ग ने भारत में अपने काम को लेकर बताया कि फेसबुक और जियो पार्टनरशिप में काम करेंगी। इसके अलावा भी ये दोनों कंपनियां साथ मिलकर बाकी कंपनियों के साथ काम करेंगी। इससे भारत में लोगों को व्यापार के अवसर मिलेंगे। फेसबुक के चीफ रेवेन्यू आफीसी डेविड फिशर और भारत में वीपी अजीत मोहन ने साथ मिलकर एक ब्लाग लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि 4 साल से कम समय में जियो ने 38.8 करोड़ यूजर्स बना लिए हैं। यह लोगों को तरीके से जुड़ने में मदद करता है। फेसबुक जियो के साथ मिलकर भारत में और लोगों को जोड़ना चाहती है। 

2019 में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी जियो 
रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा यूजर्स के मामले में साल 2019 में वोडाफोन-आइडिया को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई। दिसंबर 2019 तक जियो के पास 37 करोड़ ग्राहक थे, जबकि वोडाफोन-आइडिया के पास 33.2 करोड़ ग्राहक थे। 32.72 करोड़ यूजर्स के साथ एयरटेल इस मामले में तीसरे नंबर पर है। वहीं बीएसएनएल के 11.8 करोड़ और एमटीएनएल के पास सिर्फ 33.76 लाक ग्राहक हैं। फेसबुक ने जियो की लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए साल 2020 तक भारत में 34 करोड़ मंथली यूजर बनाने का फैसला किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025