CBSE 12वीं एग्जाम: केन्द्र ने SC से कहा- दो दिनों में होगा फैसला, 3 जून तक सुनवाई टली

कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है लेकिन केन्द्र और राज्य के बीच 12वीं बोर्ड को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 3 जून तक के लिए टाल दी है। 

करियर डेस्क. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के एग्जाम होंगे या नहीं इसे लेकर दो दिनों में बड़ा फैसला होगा। कोरोना संक्रमण (covid-19) के बढ़ते मामलों के कारण 12वीं की परीक्षा को स्थगित (Postponed) कर दिया गया था, जबकि 10वीं बोर्ड की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था। परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई हुई। केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- बोर्ड एग्जाम को लेकर दो दिनों में फैसला लिया जाएगा। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 3 जून तक के लिए टाल दी है। 

इसे भी पढ़ें- 12th board exam: परीक्षा कराने के फेवर में हैं 6 राज्य, लेकिन इन दो शर्तों के साथ

Latest Videos

क्या कहा गया है याचिका में

 कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए CBSE तथा ICSE की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए। 28 मई को जस्टिस एएम खानविलकर की अगुवाई वाली बैंच ने इस मामले में सुनवाई की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट ममता शर्मा को केंद्र, सीबीएसई और सीआईएससीई को एडवांस कॉपी देने को कहा था। केरल के एक शिक्षक ने भी एक और याचिका दायर की है जिस पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने की थी मीटिंग
हाल ही में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के एजुकेशन मिनिस्टर और एजुकेशन सेक्रेटरी के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग में कई राज्य परीक्षा के पक्ष में थे जबकि कई राज्यों ने स्टूडेंट्स को वैक्सिनेशन के बाद एग्जाम करने की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें- CBSE में 10वीं के छात्रों को इन तरीकों से किया जाएगा प्रमोट, इस बेस पर मिलेंगे नंबर

एग्जाम कैंसिल कराने का क्या तर्क है?

सीबीएसई के पास क्या विकल्प है?
सीबीएसई के पास 12वीं के एग्जाम कराने के 2 विकल्प हैं। पहला मुख्य विषयों की परीक्षा सेंटर्स पर कराए और इनके आधार पर दूसरे बचे विषयों में नंबर दिया जाए। दूसरा, सभी विषयों के लिए 90 मिनट का समय मिले। पेपर्स में सिर्फ ऑब्जेक्टिव या शॉर्ट सवाल हों। 45 दिन में एग्जाम कराने का लक्ष्य रखा जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण