ओडिशा में क्लास 9th की परीक्षा में करीब 15 हजार छात्र अनुपस्थित रहे। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के परीक्षा न देने की वजह से ओडिशा माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले 10वीं में भी 43 हजार स्टूडेंट अनुपस्थित रहे थे।
OBSE Board Exam: ओडिशा में हाल ही में करीब 43 हजार से ज्यादा छात्रों ने 10वीं क्लास की परीक्षा छोड़ दी थी। इस मामले को अभी ज्यादा वक्त भी नहीं गुजरा था कि अब क्लास 9th के करीब 15 हजार स्टूडेंट ने भी परीक्षा नहीं दी है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार बेहद परेशानी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, (HSC और मध्यमा 2021-22) की परीक्षा में ओडिशा के 14935 छात्रों ने भाग नहीं लिया। इस बात की जानकारी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा दी गई है।
ओडिशा माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिए जांच के आदेश :
अनुपस्थित छात्रों के संबंध में, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कहा है कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले 14935 छात्रों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे। संबंधित अधिकारियों को 31 मई से पहले बोर्ड को को ये बताना होगा कि इतनी बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में क्यों शामिल नहीं हुए।
10वीं में इतने स्टूडेंट्स ने भरा था नामांकन :
ओडिशा के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक, 9वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 5,66,269 छात्रों ने नामांकन किया था, जिनमें से 5,51,334 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 14,935 अनुपस्थित रहे। इसी तरह मध्यमा परीक्षा के लिए 3399 छात्रों ने नामांकन किया था, जिसमें से 3270 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 129 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं, बोर्ड ने कहा कि नौवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स को दसवीं क्लास में प्रमोट किया जाएगा।
पिछले साल 10वीं में सिर्फ 4412 छात्र ही एबसेंट थे :
बता दें कि इससे पहले ओडिशा में इस साल हुई हाई स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) की परीक्षा में 43,489 स्टूडेंट शामिल नहीं हुए थे। ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल से 7 मई के बीच हुई थी। हालांकि, पिछले साल ओडिशा में केवल 4 412 छात्र ही परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे। लेकिन इस बार ये आंकड़ा काफी बड़ा और चिंताजनक है। बता दें कि 10वीं की परीक्षा में जिन जिलों के छात्र सबसे ज्यादा अनुपस्थित रहे उनमें मयूरभंज, गंजम और बोलनगीर जिले शामिल हैं।
ये भी देखें :
RBSE 12th Result 2022: जल्द आ सकता है राजस्थान बोर्ड की 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे और कहां देखें
Chhattisgarh Board: 10वीं और 12वीं में पहले किसका आएगा रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर देख पाएंगे छात्र
CBSE Term 2 Result 2022 : एग्जाम खत्म होते ही आएंगे रिजल्ट, जानिए कब जारी होंगे परिणाम