
नई दिल्लीः दुनिया के बेहतरीन स्कूलों में से टॉप 10 में 5 भारतीय स्कूल को भी शामिल किया गया है। अलग-अलग कैटेगरी में इन पांचों स्कूलों का चयन हुआ है। इन स्कूलों ने समाज में विशेष योगदान दिया है। यूके में शुरू हुए एक सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार (Worlds Best School Prizes) के लिए स्कूलों पर सर्वे हुआ था। इसके लिए स्कूलों के 250,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम भी दिया जाएगा। मुंबई में एसवीकेएम सीएनएम स्कूल और नई दिल्ली में एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल लाजपत नगर को इनोवेशन के लिए टॉप 10 में शॉर्टलिस्ट किया गया है। मुंबई में खोज स्कूल और पुणे में पीसीएमसी इंग्लिश मीडियम स्कूल, बोपखेल को कम्यूनिटी कॉलेबोरेशन केटेगरी में शामिल किया गया है।
वर्ल्ड एजुकेशन पर गहरा रहा था संकट
हावड़ा के सेमारिटन मिशन स्कूल (हाई) को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की सूची में ओवरकमिंग एडवर्सिटी केटेगरी में टॉप 10 में सामिल किया गया है। टी4 एजुकेशन और वर्ल्ड बेस्ट स्कूल पुरस्कार के संस्थापक विकास पोटा ने कहा, ‘‘कोविड के कारण स्कूल और विश्वविद्यालयों के बंद होने से डेढ़ अरब से ज्यादा छात्र प्रभावित हुए। संयुक्त राष्ट्र ने महामारी से पहले ही चेतावनी दी थी कि वर्ल्ड एजुकेशन पर संकट गहरा सकता है क्योंकि 2030 तक क्वालिटी एजुकेशन प्राप्त करने में पहले से ही देरी हो रही थी।"
| केटेगरी | स्कूल का नाम |
| इनोवेशन | एसवीकेएम सीएनएम स्कूल, मुंबई |
| इनोवेशन | एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल लाजपत नगर 3, नई दिल्ली |
| कम्यूनिटी कोलेबोरेशन | खोज स्कूल, मुंबई |
| कम्यूनिटी कोलेबोरेशन | पीसीएमसी इंग्लिश मीडियम स्कूल, बोपखेल, पुणे |
| ओवरकमिंग एडवर्सिटी | सेमारिटन मिशन स्कूल (हाई), हावड़ा |
50 हजार डॉलर का पुरस्कार
विकास पोटा ने कहा कि हमने सिस्टम में चेंज लाने के उद्देश्य से ग्राउंड लेवल पर वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज की शुरुआत की है। छात्रों के जीवन में चेंज लाने और प्रेरणा देने वाले स्कूलों की कहानी बताकर शिक्षा में बदलाव लाया जा सकता है। ब्रिटेन स्थित डिजिटल मीडिया मंच टी4 एजुकेशन द्वारा इस प्कीराइज की शुरुआत की गई है। अलग-अलग केटेगरी में सेलेक्ट स्कूलों के नामों की घोषणा इस साल के अक्टूबर में होगी। पांच पुरस्कार विजेताओं के बीच ढाई लाख डॉलर का पुरस्कार बराबर बांटा जाएगा और प्रत्येक विजेता को 50 हजार डॉलर का पुरस्कार मिलेगा।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi