अभ्युदय पर 20 घंटे में हुए 97 हजार रजिस्ट्रेशन, मुफ्त मिलेगी JEE से लेकर UPSC तक की कोचिंग

पोर्टल एक्टिव होते ही छात्रों ने धड़ाधड़ पंजीकरण भरने शुरू कर डाले। यहां करीब 46 हजार से अधिक युवाओं ने केवल सिविल सेवा परीक्षाओं (Civil Services Exams) के लिए पंजीयन कराया है। 

करियर डेस्क. Abhyuday Yojana Free Coaching: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्री कोचिंग वाली अभ्युदय योजना (Abhyuday Yojana) को लेकर युवाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। अभ्युदय पोर्टल की शुरुआत के महज 20 घंटे के भीतर 97 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।  

अभ्युदय का पोर्टल http://abhyuday.up.gov.in/ पर कुल अलग-अलग परीक्षाओं के लिए कुल 97549 अभ्यर्थियों का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है। यह ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने अपने ईमेल से ओटीपी सत्यापन भी कर दिया है।

Latest Videos

इस योजना के अंतर्गत यूपी सरकार छात्रों को, सिविल सेवा (Civil Services), नीट (NEET), जेईई (JEE), सीडीएस (CDS) और एनडीए (NDA) जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवाएगी। 

सिविल सेवा से लेकर JEE तक के लिए मची होड़

पोर्टल एक्टिव होते ही छात्रों ने धड़ाधड़ पंजीकरण भरने शुरू कर डाले। यहां करीब 46 हजार से अधिक युवाओं ने केवल सिविल सेवा परीक्षाओं (Civil Services Exams) के लिए पंजीयन कराया है। इनमें 5,833 अभ्यर्थी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा और 965 युवा सिविल सेवा साक्षात्कार की तैयारी के इच्छुक हैं।

यही नहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए 4000 से अधिक और जेईई के लिए 2500 युवाओं ने पंजीकरण करा लिया है। रजिस्ट्रेशन लगातार बढ़ रहे हैं। बता दें कि, अभ्युदय मुफ्त कोचिंग संस्थान में क्लास 16 फरवरी से शुरू होंगी। 

सीएम योगी की इस अभिनव पहल को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में भी खूब उत्साह है। इसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों से बच्चों को सीधा मार्गदर्शन मिलेगा। अधिकारी प्रतियोगी छात्रों से सीधे मुखातिब होंगे और छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगें। यही नहीं, ई-लर्निंग पोर्टल पर इन अधिकारियों के वीडियो लेक्चर और मोटिवेशनल वीडियो भी उपलब्ध होंगे।

अभ्युदय कक्षाओं में प्रतियोगी छात्रों से वरिष्ठ अधिकारी सीधा संवाद करेंगे।  

  1. मुख्य सचिव आरके तिवारी
  2. कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा
  3. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
  4. अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल
  5. अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल
  6. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार
  7. प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद
  8. सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार
  9. सुरेंद्र सिंह, आईएसएस 

 

गरीब परिवार के बच्चों के लिए बड़ा सम्बल है अभ्युदय

प्रतियोगी परीक्षाओं की सही गाइडेंट के लिए गरीब युवाओं के लिए यूपी सीएम ने खास मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है। सीएम ने कहा है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क स्तरीय कोचिंग पाने का सुअवसर है। योजना के तहत शुरुआती दौर में हर मंडल मुख्यालय अभ्युदय कोचिंग कक्षायें चलेंगी। दूसरे चरण में ऐसी ही कक्षाएं जिला स्तर पर शुरू की जाएंगी।

नोट्स/स्टडी मैटेरियल सब मिलेगा

इस कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि तो उपलब्ध होंगे ही, ऑफलाइन क्लास में आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (वन सेवा), पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा, जबकि एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी। यही नहीं, नीट, जेईई, बैंक पीओ, एसएससी और टीईटी आदि परीक्षाओं के लिए भी कक्षाएँ चलेंगी।

वेबसाइट पर उपलब्ध होगा क्वेश्चन बैंक

पूरी तरह निःशुल्क इन कक्षाओं में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न आदि के संबंध में अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी जाएगी। यही नहीं, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) द्वारा क्वेश्चन बैंक, प्रश्नोत्तरी आदि भी तैयार कर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts