एग्जीक्यूटिव कमेटी और जनरल बॉडी की बैठक में क्लैट 2022 परीक्षा के लिए कुछ अन्य बदलावों का फैसला किया गया। बैठक में क्लैट 2022 के लिए काउंसलिंग फीस में कमी की गयी है।
करियर डेस्क. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (Consortium of National Law Universities, CNLU) ने क्लैट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। घोषणा के अनुसार, ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2022) प्रवेश परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया के लिए डेट सहित अन्य सभी जानकारी जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में घोषित की जाएंगी। क्लैट 2022 (Common Law Admission Test, CLAT) के पहले चरण का आयोजन 8 मई को और दूसरा चरण 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट् ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। AILET 2022 परीक्षा तिथि के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी nludelhi.ac.in पर दी गई है।
एग्जीक्यूटिव कमेटी और जनरल बॉडी की बैठक में क्लैट 2022 परीक्षा के लिए कुछ अन्य बदलावों का फैसला किया गया। बैठक में क्लैट 2022 के लिए काउंसलिंग फीस में कमी की गयी है। इस बार आयोजित की जाने वाली क्लैट परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों में से जनरल कटेगरी के लिए काउंसलिंग फीस 50 हजार की बजाय 30 हजार ही होगी। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग फीस 20 हजार रुपये ही होगी।
AILET 2022 कौन कर सकता है अप्लाई
कैंडिडेट् विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पिछले सत्रों में अपनाई गई पात्रता मानदंड देख सकते हैं। CLAT एक प्रवेश परीक्षा है जो उन लोगों के लिए आयोजित की जाती है जो देश के शीर्ष NLU और संबद्ध लॉ कॉलेजों में UG, PG प्रोग्राम करना चाहते हैं।
एग्जाम डिटेल्स
इस साल, CLAT 2022 पेन-पेपर प्रारूप के साथ ऑफ़लाइन मोड में आयोजित होगा। कैंडिडेट्CLAT स्कोर 2022 के अनुसार 5 वर्षीय एलएलबी और एलएलएम के लिए शीर्ष एनएलयू में प्रवेश ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Government Job: SBI SO पोस्ट के लिए इस तरह होगी सिलेक्शन प्रोसेस, गलत जवाब पर कटेंगे मार्क्स