सार

आईबीपीएस की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की प्रोसेस 3 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है

करियर डेस्क. लंबे समय से बैंकिंग सेक्टर (banking sector) में जॉब का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ((Institute of Banking Personnel Selection)) यानी कि आईबीपीएस ने बंपर वैकेंसी निकाली है। आईबीपीएस की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के कुल 1828 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं। वह जल्द ही अपना फॉर्म जमा करें। आइए आपको बताते हैं कि किस तरीके से आप अप्लाई कर सकते हैं और जरूरी तारीख है क्या-क्या हैं।

ऐसे करें अप्लाई
आईबीपीएस की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की प्रोसेस 3 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 23 नवंबर 2021 है। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 23 नवंबर 2021 है।

कब होगें एग्जाम
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख 26 दिसंबर 2021 है। इसके बाद जो कैंडिडेट्स क्वालीफाई करेंगे उनके लिए मेंस की परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2022 को होगा। इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया की जाएगी।

किन-किन पोस्टों के लिए है वैकेंसी
आईटी ऑफिसर- 220 पद
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 884 पद
राजभाषा अधिकारी - 84 पद
लॉ ऑफिसर - 44 पद
एचआर या पर्सनल ऑफिसर - 61 पद
मार्केटिंग ऑफिसर - 535 पद

कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी होनी चाहिए उम्र
आईबीपीएस की ओर से सिलेक्शन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा है। इसके लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई डिग्री या डिप्लोमा लेने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, इस एग्जाम में कैंडिडेट्स की न्यूनतम एज लिमिट 20 और अधिकतम उम्र 30 साल है। रिजर्वेशन की कैटगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार, आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- 

Upsc Interview Tricky Questions: पेंसिल में HB क्यों लिखा होता है? कैंडिडेट्स ने बताया लॉजिक

WCL Recruitment 2021: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में बंफर वैकेंसी, 35 हजार रुपए मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई