JEE Main 2022 Exam: 29 जून तक होंगे जेईई मेंस के एग्जाम, जानिए परीक्षा से जुड़ी एक-एक अपडेट्स

परीक्षा को लेकर एनटीए ने खास तैयारी कर रखी है। परीक्षा केंद्रों पर सख्त इंतजाम कर लिए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है। बता दें कि सेशन-1 की परीक्षा 29  जून तक चलेगी। इसके बाद सेशन-2 की तैयारी की जाएगी।

Asianet News Hindi | / Updated: Jun 23 2022, 05:00 PM IST

करियर : आज से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के सेशन 1 की परीक्षाएं (JEE Main 2022) शुरू हो गई हैं। गुरुवार को बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा हुई। शुक्रवार से बीटेक के लिए एग्जाम होंगे। जेईई मेन परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही हैं। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन से छह बजे बजे है। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर्स पर पहुंचना है। उनके लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन भी जारी की गई है। पहले दिन की परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सेंटर्स पर पहुंचे।

21 जुलाई को दूसरे फेज की परीक्षा
जेईई मेन 2022 परीक्षा के पेपर के सेक्शन A में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के 20 सवाल होंगे। सभी प्रश्न MCQ (Multiple Choice Type Questions) फॉर्मेट में होंगे। सेक्शन B में न्यूमेरिकल वैल्यू के 10 सवाल होंगे। एग्जाम के बीच ही जेईई मेन दूसरे सेशन का आवेदन भी चल रहा है, जो 30 जून तक चलेगा। 21 जुलाई को परीक्षा होगी। जेईई मेंस मुख्य रूप से 31 NIT, 25 IIT और 28 में बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा। 

गाइडलाइन जरूर पढ़ें

इसे भी पढ़ें
70 हजार अतिरिक्त पदों पर भर्ती करेगा SSC, जानिए कब आएगी वैकेंसी, कब होंगे एग्जाम

12वीं के बाद दें करियर को उड़ान : मार्क्स कम हैं तो न हो निराश, इन सरकारी नौकरियों में मिलेगी शानदार सैलरी

Share this article
click me!