सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश को युवाओं से डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। इसी दिशा में अब केंद्र सरकार आगे बढ़ने लगी है। SSC की तरफ से की गई घोषणा के बाद नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को राहत जरूर मिलेगी।
करियर डेस्क : सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए SSC (Staff Selection Commission) ने अच्छी खबर दी है। कर्मचारी चयन आयोग ने 70 हजार पदों पर अतिरिक्त भर्ती करने की घोषणा की है। ये भर्तियां अलग-अलग केंद्रीय विभागों में की जाएंगी। हालांकि, किस विभाग में कितनी भर्तियां होंगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में आयोग जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगी।
क्या अलग से होगी भर्तियां
इस नोटिस के बाद अटकलें लग रही हैं कि आखिर आयोग किस पद के लिए यह भर्तियां करेगा। क्या ये पद एसएससी की ओर से हर साल आयोजित होने वाली की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (CGL), संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती परीक्षा (CHSL) जैसे भर्तियों से होंगे या फिर इनके लिए अलग से एग्जाम कराए जाएंगे। क्योंकि आयोग की नोटिस में अतिरिक्त भर्ती का जिक्र किया गया है। इस कारण माना जा रहा है कि कर्मचारी चयन आयोग 70 हजार पद नियमित भर्तियों से अलग करेगा।
SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी
जिन 70 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी, उसका नोटिफिकेशन जल्त ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपलोड कर दी जाएंगी। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट चेक करते रहे। किसी भी वक्त इससे संबंधित सूचना जारी की जा सकती हैं।
2021-22 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी
एसएससी साल 2021-22 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर पहले ही जारी कर चुका है। इस कैलेंडर में जून 2023 तक की परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। ऐसे में माना जा रहा कि 70 हजार पदों वाली भर्तियों को साल 2023 के कैलेंडर में शामिल किया जा सकता है। दूसरी तरफ आयोग की ओर से घोषित करीब 42,000 भर्तियां इस साल के आखिरी-आखिरी तक पूरी कर दी जाएंगी।
इसे भी पढ़ें
थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होगी पोस्टिंग
'अग्निपथ' पर बवाल के बीच आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान, कहा- चार साल की सर्विस के बाद हम देंगे अग्निवीरों को मौका