JEE Main 2022 Exam: 29 जून तक होंगे जेईई मेंस के एग्जाम, जानिए परीक्षा से जुड़ी एक-एक अपडेट्स

Published : Jun 23, 2022, 05:00 PM IST
JEE Main 2022 Exam: 29 जून तक होंगे जेईई मेंस के एग्जाम, जानिए परीक्षा से जुड़ी एक-एक अपडेट्स

सार

परीक्षा को लेकर एनटीए ने खास तैयारी कर रखी है। परीक्षा केंद्रों पर सख्त इंतजाम कर लिए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है। बता दें कि सेशन-1 की परीक्षा 29  जून तक चलेगी। इसके बाद सेशन-2 की तैयारी की जाएगी।

करियर : आज से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के सेशन 1 की परीक्षाएं (JEE Main 2022) शुरू हो गई हैं। गुरुवार को बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा हुई। शुक्रवार से बीटेक के लिए एग्जाम होंगे। जेईई मेन परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही हैं। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन से छह बजे बजे है। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर्स पर पहुंचना है। उनके लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन भी जारी की गई है। पहले दिन की परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सेंटर्स पर पहुंचे।

21 जुलाई को दूसरे फेज की परीक्षा
जेईई मेन 2022 परीक्षा के पेपर के सेक्शन A में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के 20 सवाल होंगे। सभी प्रश्न MCQ (Multiple Choice Type Questions) फॉर्मेट में होंगे। सेक्शन B में न्यूमेरिकल वैल्यू के 10 सवाल होंगे। एग्जाम के बीच ही जेईई मेन दूसरे सेशन का आवेदन भी चल रहा है, जो 30 जून तक चलेगा। 21 जुलाई को परीक्षा होगी। जेईई मेंस मुख्य रूप से 31 NIT, 25 IIT और 28 में बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा। 

गाइडलाइन जरूर पढ़ें

  • जेईई मेन इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी तरह का उपकरण, ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स ले जाने की साफ मनाही है। वे इस तरह का कोई भी सामान लेकर अंदर नहीं जा सकते। इसके अलावा, अगर छात्र परीक्षा कक्ष में पेन या कुछ जरुरी सामान ले जाना चाहते हैं तो परीक्षा केंद्र पर इसकी जांच करवा सकते हैं। गाइडलाइन में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र पर नियमों का पालन करना ही होगा।
  • जो भी छात्र जेईई मेन की परीक्षा देने जा रहे हैं उन्हें परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी तरह का पेपर, स्टेशनरी,  पाठ्य सामग्री या खाने का सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे अपना सामान परीक्षा केंद्र से बाहर ही छोड़ दें क्योंकि अगर उनके पास इसमें से कोई भी सामग्री मिली तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
  • स्टूडेंट्स ब्लूटूथ, मोबाइल, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सेंटर के अंदर नहीं ले जा सकते।
  • छात्रों के पास सिर्फ एक वैलिड फोटो, आईडी प्रूफ के साथ ही परीक्षा सेंटर में जाना चाहिए
  • छात्र किसी भी तरह की धातु या कीमती सामान जैसे गहने पहनकर हॉल में जाने से बचें, क्योंकि गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा का ड्रेस कोड इसकी इजाजत नहीं देता है। अगर इस तरह का कोई भी सामान उनके पास मिलता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें
70 हजार अतिरिक्त पदों पर भर्ती करेगा SSC, जानिए कब आएगी वैकेंसी, कब होंगे एग्जाम

12वीं के बाद दें करियर को उड़ान : मार्क्स कम हैं तो न हो निराश, इन सरकारी नौकरियों में मिलेगी शानदार सैलरी

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए