Agniveer Recruitment rally 2022: उत्तराखंड में शुरू होने वाली है अग्निवीर भर्ती रैली, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है, जहां से सेना में बड़े स्तर पर लोग सेवाएं दे रहे हैं। बड़ी संख्या में युवा सेना में अपना करियर भी तलाशते हैं। इसी को देखते हुए यह रैली काफी महत्वपूर्ण है और सरकार की तरफ से भी इसमें हर तरह की सुविधाएं देने की बात कही गई है। 

करियर डेस्क : उत्तराखंड (Uttarakhand) में सेना की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती रैली (Agniveer Recruitment rally 2022) शुरू होने जा रही है, जो 12 सितंबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। इसके लिए उन्हें सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कहां-कहां होगी Agniveer Recruitment rally 2022
इस भर्ती रैली को लेकर सेना के जोनल भर्ती अधिकारी मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने राज्य के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धु और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त से 31 अगस्त तक गढ़वाल क्षेत्र के सभी जनपदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन कोटद्वार में होगा। कुमाऊं क्षेत्र में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत में चलेगी। वहीं, चंपावत और पिथौरागढ़ के लिए 5 से 12 सितंबर तक पिथौरागढ़ में रैली आयोजित की  जाएगी। 

Latest Videos

भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को सुविधा देगी सरकार
मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धु ने मेजर जनरल को कहा कि सरकार की तरफ से इस भर्ती में हर तरह की मदद की जाएगी। राज्य के जो भी युवा इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए जाएंगे, उन्हें किसी भी तरह की समस्या न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसकी व्यवस्था के लिए जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही युवाओं के रहने-खाने के साथ ही बिजली, पानी, सफाई, शौचालयों की भी व्यवस्था करने को कहा है। इतना ही नहीं भर्ती स्थल पर एम्बुलेंस, चिकित्सा अधिकारी की भी सुविधा रहेगी। आने जाने के लिए  परिवहन विभाग की तरफ से बसों की व्यवस्था की जाएगी। 

अग्निवीरों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी

इसे भी पढ़ें
Agniveers Recruitment 2022: तमिलनाडु में 20 सितंबर से सेना भर्ती रैली, इन 11 जिलों के युवा हो सकते हैं शामिल

IAF Recruitment 2022: जानिए कैसा होगा अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का पैटर्न, यहां डाउनलोड करें मॉडल पेपर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi