Agnipath Scheme: एयरफोर्स में 24 जून से शुरू होंगी भर्तियां, आर्मी ने भी अग्निवीरों के लिए की बड़ी घोषणा

भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा 24 जून से भर्ती शुरू होगीं। वहीं, आर्मी चीफ ने भी कहा कि दिसबंर 2022 में अग्निवीरों की ट्रनिंग शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि इस योजना को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैंं। 

करियर डेस्क. अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में हिंसक प्रदर्शन (Agnipath Protest) हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, बंगाल, मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में युवाओं का प्रदर्शन दारी है। लेकिन इसी बीच इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी (indian Army) ने बड़ी घोषणा की है। एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी (iaf chief vr chaudhari) ने बताया कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों (agniveers) की भर्ती प्रक्रिया (agniveers recuritment) शुरू हो जाएगी। वहीं, आर्मी ने भी भर्ती (apply process of agniveer yogna) को लेकर बड़ी घोषणा की है। 

क्या कहा एयरफोर्स चीफ ने
भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा-  मुझे खुशी हो रही है कि अग्निपथ स्कीम में भर्ती के लिए एज 23 साल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ युवाओं को मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। ये भर्ती अग्निपथ स्कीम के तहत की जाएगी। 

Latest Videos

इंडियन आर्मी ने भी घोषणा
इस बीच इंडियन आर्मी ने भी बड़ी घोषणा कि है। आर्मी चीफ मनोज पांडे ने घोषणा करते हुए कहा- कि पहले अग्निवीरों की ट्रेनिंग दिसबंर 2022 में शुरू हो जाएंगी और उनकी एक्टिव सर्विस 2023 से शुरू होगी। बता दें कि अभी तक सेंट्रल की तरफ से अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती की प्रक्रिया को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। 

उन्होंने कहा- जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अगले दो दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद हमारे सेना भर्ती संगठन रिजस्ट्रेशन और रैली का विस्तृत कार्यक्रम घोषित करेंगे। 

बढाई गई है एज लिमिट
बता दें कि इससे पहले अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए अधिकत आयु 21 साल तय की गई थी। लेकिन अब उसे बड़ा कर 23 साल कर दिया गया है। इस योजना के तहत उन्हीं युवाओं को लाभ मिलेगा (agniveer eligibility) जिनके पास 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की होगी।

इसे भी पढ़ें
बिहार में हिंसक हुआ 'अग्निपथ' का विरोध : जला दी पूरी ट्रेन, रेलवे स्टेशन तोड़ डाला...सामने आईं डरावनी तस्वीरें
बिहार में आखिर युवा क्यों कर रहे 'अग्निपथ' का विरोध, क्या है उनकी मांग, सरकार से क्या चाहते, जानिए पूरी डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi