
नई दिल्ली: प्रबंधन पाठ्यक्रमों के अलग-अलग नामों से लोगों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने उससे जुड़े देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए पीजी डिप्लोमा और एमबीए पाठ्यक्रमों की 73 नामों की सूची तैयार की है।
एआईसीर्टई ने तय किया है कि चार पाठ्यक्रमों.. आधुनिक कार्यालय प्रबंधन, आधुनिक कार्यालय प्रबंधन एवं सचिव कार्य, आधुनिक कार्यालयी कार्य और राष्ट्रीय प्रबंधन कार्यक्रम को वोकेशनल पाठ्यक्रम बनाया जाए।
एमबीए डिग्री देने वाले विश्वविद्यालयों को निर्देश
परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''पीजी डिप्लोमा देने वाले एआईसीटीई से जुड़े कॉलेजों और एमबीए की डिग्री देने वाले विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे सूची के अनुरुप ही नाम रखें और 2020 के शैक्षणिक सत्र से अवधि विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हुए इसका ध्यान रखें।''
अभी तक प्रबंधन पाठ्यक्रमों का नाम है.. ‘टूरिज्म एंड लेजर’, ‘टूरिज्म एंड ट्रैवल’, ‘ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट’ लेकिन अब इन सभी के स्थान पर एक ही नाम होगा ‘टैवल एंड टूरिज्म’ । इसी तरह से अन्य पाठ्यक्रमों के नाम भी सही किए गए हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi