पहले ये परीक्षाएं 01 नवंबर से आयोजित होनी थी जिनकी तारीख बदलकर अब 22 नवंबर 2020 कर दी गयी है। यानी कि अब एग्जाम 22 नवंबर से आयोजित होंगे।
करियर डेस्क. AMU Entrance Exams 2020: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जो इस साल की ये परीक्षाएं दे रहे हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया शेड्यूल देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर क्लिक करने पर आपको नयी एग्जाम तारीखों के विषय में विस्तार से पता चल जाएगा।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का यह एग्जाम साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होना है। पहले ये परीक्षाएं 01 नवंबर से आयोजित होनी थी जिनकी तारीख बदलकर अब 22 नवंबर 2020 कर दी गयी है। यानी कि अब एग्जाम 22 नवंबर से आयोजित होंगे।
ये परीक्षाएं इस तारीख से आरंभ होकर 02 दिसंबर तक चलेंगे। बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट www.amu.ac.in पर जा सकते हैं।
अन्य जानकारियां –
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के संबंध में अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं। यह परीक्षा दो घंटे की होगी और ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। नोटिस में दी जानकारी के अनुसार टेस्ट सेंटर बदलने की सुविधा 01 से 07 अक्टूबर 2020 के मध्य उपलब्ध होगी।
अगर बात करें एडमिट कार्ड रिलीज की तो इस बारे में अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है पर ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के एक-दो दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
इसलिए बदली हैं तारीखें –
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की परीक्षा तारीखों को रिवाइज्ड करने के पीछे कारण बताया जा रहा है बिहार स्टेट एसेंबली इलेक्शन और आने वाले त्योहार। एग्जाम इसलिए रिशेड्यूल किए गए हैं ताकि बिहार के स्टूडेंट्स भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा दे पाएं और चुनाव के कारण उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
एएमयू के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स की एडमिशन डेट्स के बारे में अभी किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गयी है पर ऐसी उम्मीद है कि इस बारे में जल्द ही आफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी।