जो स्टूडेंट्स इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध डिग्री कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। वे सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें।
करियर डेस्क. Allahabad University BA,BSC, Bcom Entrance Result: इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध डिग्री कॉलेजों में बीए (BA) बीएससी (BSC) बीकॉम (Bcom) पाठ्यक्रम में नए सत्र में दाखिले के लिए आज यानी 25 अक्टूबर 2020 को यूजीएटी (UGT) का रिजल्ट घोषित किया जायेगा।
यह रिजल्ट इलाहबाद की ऑफिशियल वेबसाइट www.allduniv.ac.in जारी किया जायेगा।
जो स्टूडेंट्स इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध डिग्री कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। वे सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें।
27 से ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए यूजीएटी का रिजल्ट जारी करने के लिए प्रवेश प्रकोष्ठ ने तैयारी पूरी कर ली है। स्नातक पाठ्यक्रमों (बीए, बीएससी, बीकॉम) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 27 अक्टूबर से शुरू होगी।
इसके लिए 27 अक्टूबर 2020 को दाखिले की खिड़की खुल जाएगी। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते इस बार काउंसिलिंग ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी।
विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद 27 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच पीजीएटी और विधि समेत अन्य पाठ्यक्रम के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
ECC: प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
ECC भी 25 अक्टूबर 2020 को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉ. जस्टिन मसीह ने बताया कि 25 अक्तूबर को यूजीएटी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उसके बाद 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को चयनित एवं 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को वेटिंग लिस्ट के स्टूडेंट्स का प्रवेश होगा।
इसके बाद 2 नवंबर और 4 नवंबर 2020 के बीच सुबह 10.00 बजे से दोपहर तीन बजे तक ऑफलाइन मोड में महाविद्यालय परिसर में अभिलेखों का परीक्षण होगा। इसके बाद 9 नवंबर 2020 से ऑनलाइन मोड में नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षाओं का संचालन होगा। वहीं, पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में इंटरव्यू के आधार पर होगी।