आयोग ने सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होना अनिवार्य होगा। सभी को कोविड 19 से जुड़े निर्दोशों का पालन करना है जिसमें स्क्रीनिंग के अलावा भी चीजें शामिल हैं।
करियर डेस्क. SSC JE Exam guidlines: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) की परीक्षा 27 अक्टूबर से हैं। ऐसे में आयोग ने सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होना अनिवार्य होगा। सभी को कोविड 19 से जुड़े निर्दोशों का पालन करना है जिसमें स्क्रीनिंग के अलावा भी चीजें शामिल हैं।
SSC एग्जाम गाइडलाइंस
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के टिप्स
कैंडीडेट्स को अपना हॉल टिकट आयोग की अपने सम्बन्धित रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडीडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी।
आयोग द्वारा सभी उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियर पेपर 1 परीक्षा 2019 के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी किये जा चुके हैं। कैंडीडेट्स को ऑनलाइन डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा।
भरी जाएंगी 887 वैकेंसी
इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं क्वांटिटी सर्वेईंग और कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2019 के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों में कुल 887 रिक्तियों के भरे जाने की घोषणा 19 अक्टूबर 2020 को की।
इनमें से सबसे अधिक वैकेंसी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) में हैं। विभागों और इंजीनियरिंग ट्रेड के अनुसार रिक्तियों की संख्या की जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाएंगे।