आंध्र प्रदेश सरकार ने कैंसिल किया AP SSC एग्जाम, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया फैसला

आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार को SSC (कक्षा 10) की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने ये अहम फैसला लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2020 2:46 PM IST

करियर डेस्क. आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार को SSC (कक्षा 10) की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने ये अहम फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री औदिमलापु सुरेश ने कहा कि सरकार ने राज्य में कोरोनोवायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखा है। इसलिए ये परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

कक्षा 10 की परीक्षाएं मूल रूप से मार्च में आयोजित होने वाली थीं, लेकिन पहले निकाय चुनावों के कारण और बाद में COVID-19 लॉकडाउन के कारण इसे रद्द किया गया था । चूंकि लॉकडाउन  में धीरे-धीरे ढील दी गई थी, इसलिए सरकार ने घोषणा की कक्षा 10 की परीक्षाएं 10 जुलाई से आयोजित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा, "हमने इसके अनुरूप व्यवस्था करना शुरू कर दिया था, लेकिन स्थिति की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सुझाव दिया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं को रद्द करना ही उचित निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट (कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं) के छात्रों के लिए 11 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।

Share this article
click me!