Assam Board 10th Result: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, धृतराज ने किया टॉप

असम बोर्ड HSLC परीक्षा के लिए कुल 1,79,224 लड़कियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1,75,939 पेपर के लिए उपस्थित हुईं। इनमें से 1,02,033 लड़कियों ने परीक्षा पास की है। जिसमें 23,681 ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है।

 गुवाहाटी. Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2020: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सुबह 9 बजे HSLC 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in पर जाकर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं। बता दें, इस साल धृतराज बास्तव कालिता ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 595 अंक हासिल किए हैं। इस साल कुल 2.21 लाख छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस बार कुल 64.80 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 

असम बोर्ड HSLC परीक्षा के लिए कुल 1,79,224 लड़कियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1,75,939 पेपर के लिए उपस्थित हुईं। इनमें से 1,02,033 लड़कियों ने परीक्षा पास की है। जिसमें 23,681 ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। सेकंड डिविजन के साथ परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 36,154 है जबकि थर्ड डिवीजन के साथ परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 42,198 है।

Latest Videos

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के लगभग 3.58 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे। परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि राज्य में लॉकडाउन हटाए जाने के बाद उसी की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी। रिजल्ट आने के बाद जो छात्र अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन विंडो 22 जून तक खुली रहेगी।

इन वेबसाइट्स पर देखें इंटरव्यू

- examresults.net

- exametc.com
- indiaresults.com

- assamonline.in

- results.siksha

- knowyourresult.com

- assamresult.in

SEBA Assam Board HSLC 10th result 2020: कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- सबमिट करें।

स्टेप 5- भविष्य के के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह