Assam Police Recruitment: कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर आवेदन शुरू, जानिए योग्यता और कैसे करें अप्लाई

Assam Police Recruitment 2022: असम पुलिस में 487 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइ आवदेन शुरू हो गया है, इसके तहत कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां होंगी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam।in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 8:05 AM IST

करियर डेक्स : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, दरअसल, असम पुलिस में बंपर भर्ती निकली है। इसके तहत इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 487 पदों पर भर्तियां होंगी। सके लिए आवदेन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इवहीं आवदेन करने के लिए उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 

कैसे करें अप्लाई

वैकेंसी का डिटेल्स
इस भर्ती के तहत कांस्टेबल (डब्ल्यूओ/डब्ल्यूटी/ओपीआर) के 441 पदों पर, कांस्टेबल (यूबी) के 2 पदों पर, कांस्टेबल (मैसेंजर) के 14 पदों पर, ड्राइवर ऑपरेटर के 12 पदों पर, कांस्टेबल (बढ़ई) के 3 पदों पर कांस्टेबल (डिस्पैच राइडर) के 10 पदों और असिस्टेंट स्क्वाड कमांडर के 5 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 

क्या है योग्यता
बता दें कि सभी पदों के लिए योग्यता भिन्न-भिन्न है, जैसे कॉन्स्टेबल (डब्ल्यूओ/डब्ल्यूटी/ओपीआर) और असिस्टेंट स्क्वाड कमांडर के लिए उम्मीदवार को 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। इतना ही नहीं अभ्यर्थी गणित के साथ 12वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है। कॉन्स्टेबल (बढ़ई) के लिए 10वीं पास होना चाहिए। वहीं कॉन्स्टेबल (यूबी) के लिए अभ्यर्थी को किसी भी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। ड्राइवर ऑपरेटर के लिए उम्मीदवार को 8 पास होना चाहिए, इसके साथ उसके पास वैध लाइसेंस होना अनिवार्य है। 

यह भी पढ़ें-JSSC CCE 2021: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 21 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई, जानिए महत्वपूर्ण डेट्स

Share this article
click me!