इग्नू से करना चाहते हैं BEd, PhD, BSc Nursing.. entrance exam के लिए आज कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें डिटेल

उम्मीदवारों को इन विषयों के प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर होमपेज पर एप्लीकेशन फॉर्म फॉर बीएड/पीएचडी/बीएससी एंट्रेंस टेस्ट-जनवरी 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 25, 2022 7:26 AM IST

एजुकेशन डेस्क। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग की एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम-2023 के लिएज रजिस्ट्रेशन विंडो रविवार, 25 दिसंबर को बंद कर रहा है। जो छात्र बीएड, पीएचडी ओर बीएससी नर्सिंग के एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं, वे आज रात तक रजिस्ट्रेशन करा लें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंग IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर उपलब्ध है। IGNOU 8 जनवरी 2023 को बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगा। 

बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करना होगा कि वे कार्यक्रम के लिए पात्रता मानदंड यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर रहे हैं। फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ने से पहले उम्मीदवारों के पास स्कैन की गई तस्वीर (100 kb से कम) और स्कैन किए गए सिग्नेचर (50 kb से कम) मौजूद होना चाहिए। एप्लिकेशन फॉर्म फीस का पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा। 

एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर जाएं 
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के आवेदन पत्र को ठीक से भरें, क्योंकि गलत जानकारी देने या जानकारी छुपाने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर होमपेज पर एप्लीकेशन फॉर्म फॉर बीएड/पीएचडी/बीएससी एंट्रेंस टेस्ट-जनवरी 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार पूरी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र भरें। जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आखिरी में एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!