GATE 2023 में होना चाहते हैं सफल..! अपनाइए ये 5 जरूरी Triks & Tips

गेट परीक्षा अगले साल फरवरी में होने वाली है। इसके लिए उम्मीदवारों को अभी से प्लानिंग के तहत तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। किन-किन चीज पर कितना और कैसे फोकस करना है, इसके ट्रिक्स और टिप्स इस खबर में पढ़िए। 

करियर डेस्क। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी GATE मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड और शिक्षा विभाग की ओर से GATE समिति, IISc के संकाय सदस्यों और सात अन्य IIT द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। अब होने वाले GATE परीक्षा का आयोजन संस्थान IIT कानपुर है। यह परीक्षा 4 फरवरी, 5 फरवरी, 11 फरवरी और 12 फरवरी 2023 को होगी। सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि अगले 18 महीनों में 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। इस ऐलान के बाद GATE परीक्षा को लेकर चर्चा खूब है और बेहतर तैयारी के लिए यह लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। आज हम एक्सपर्ट्स के जरिए बता रहे कि GATE 2023 परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी तैयारी में किस तरह के सुधार करने चाहिए। 

1. पैटर्न और सिलेबस को समझिए 
हर उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले पाठ्यक्रम यानी सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से समझ ले। दरअसल, एग्जाम पैटर्न सभी सब्जेक्ट के लिए समान नहीं है। ऐसे में उम्मीदवार पैटर्न का गंभीरता पूर्वक अध्ययन कर लें। यही नहीं, उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें नंबर डिवाइडेशन और पार्ट्स के आधार पर प्रत्येक पेपर के लिए भी पैटर्न बदल जाता है। केवल कॉमन एलिजिबिलिटी पार्ट सभी प्रश्नपत्र में सामान्य रहता है। इसमें केवल 15 प्रतिशत अंक का वेटेज मिलता है। साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल होना है तो चार साल के इंजीनियरिंग सिलेबस से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए। 

Latest Videos

2. शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म की प्लानिंग करें 
बड़े सिलेबस को मैनेज करने के लिए उम्मीदवारों को रोज शार्ट टर्म के साथ लॉन्ग टर्म यानी हर पंद्रह दिन और एक महीने के हिसाब से योजनाएं बनानी चाहिए। हालांकि, कॉलेज की कक्षाओं और कोचिंग सेशन के बीच सामंजस्य बिठाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में इसे मैनेज करने का सबसे अच्छा और रियल तरीका है डेली और मंथली टारगेट सेट करना है। इसके अलावा, कुछ सब्जेक्ट को पूरी तरह से समझने के लिए एक्सट्रा आवर्स की जरूरत होगी, इसलिए उम्मीदवार इन सब्जेक्ट की तैयारी के लिए टाइम सेट कर लें।  

3. कांसेप्ट को सही तरीके से अप्लाई करना समझना होगा 
केवल कांसेप्ट की स्टडी करने से GATE एग्जा को पास नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को इन कांसेप्ट को सही तरीके से समझने और इसे अप्लाई करने में महारत हासिल करने की जरूरत होगी। दरअसल, एग्जाम में सैद्धांतिक यानी थियोरिटकल की तुलना में संख्यात्मक प्रश्न यानी न्यूमेरिकल क्वेश्चन अधिक होंगे। इसलिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादाा न्यूमेरिकल बेस्ड प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। इससे उन्हें अपनी वैचारिक समझ को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी। 

4. परीक्षा के दिन तनाव-समय की बर्बादी से बचना है तो वर्चुअल कैलकुलेटर अच्छी तरह समझ लें 
असल में GATE एग्जाम की तैयारी के लिए उम्मीदवार को सबसे प्रभावी टिप्स के तौर पर यह जानना जरूरी है कि परीक्षा के दिन उन्हें दिए गए वर्चुअल कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करना है। अगर आपने वर्चुअल कैलकुलेटर को पहले से संचालित करने के तरीके को समझ लिया तो परीक्षा के दिन अतिरिक्त तनाव और समय की बर्बादी से बच जाएंगे। 

5. प्रैक्टिस और रिवीजन रेगुलर करें 
किसी भी परीक्षा की तैयारी में रिवीजन और प्रैक्टिस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह उम्मीदवार को अपनी ताकत में और सुधार क्षेत्रों में पहचान कराने में मददगार होता है। एक आइडियल प्रैक्टिस सर्कल है किसी सब्जेक्ट की स्टडी करना और फिर अगले सात दिन तक उसे दोहराना। अगला रिवीजन 15 दिन बाद और फिर 30 दिन बाद किया जा सकता है रिवीजन के सर्कल पैटर्न को फॉलो करने से उम्मीदवारों को अपनी जानकारी को बेहतर बनाए रखने और बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी। 

ये बातें भी बेहद जरूरी 
हालांकि, यह भी महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार अपनी पढ़ाई पर अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करें। साथ ही यह भी उतना ही जरूरी है कि वे अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल करें, इसलिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि व्यक्ति अच्छी और हेल्दी डाइट ले रहा है। पर्याप्त नींद ले रहा है और अपने कोचिंग या स्टडी सेशन के बीच रेगुलर ब्रेक ले रहा है। अपनी एकाग्रता के स्तर को बनाए रखने के लिए इस तरह के ब्रेक के दौरान खुद को तरोताजा करने के लिए कुछ शौक भी शामिल करने चाहिए। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल