BEL Recruitment: 36 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी कौन कर सकता है अप्लाई

Published : Dec 06, 2021, 06:00 PM ISTUpdated : Dec 06, 2021, 08:14 PM IST
BEL Recruitment: 36 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी कौन कर सकता है अप्लाई

सार

ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर निकली इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है। इस वैकेंसी में 26 दिसंबर 2021 आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए।

करियर डेस्क. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited, BEL) ने भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 36 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bel-india.in पर जाना होगा। कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

कब से शुरू होगा आवेदन
ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर निकली इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है। इस वैकेंसी में 26 दिसंबर 2021 आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए। आवेदन फॉर्म में गलती पाए जाने पर फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जा सकता है। 

वैकेंसी डिटेल्स

  • प्रोजेक्ट इंजीनियर, सिविल – 24 पद
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल – 6 पद
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर, मैकेनिकल – 6 पद

कैसे करें अप्लाई
इन पोस्टों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले भेल की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाना होगा।
इसके बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना होगा।

कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स  के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में चार वर्षीय इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स  की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 दिसंबर 2021 से की जाएगी। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी कैटगरी के कैंडिडेट्स को 3 वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है। इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  IIT placements: 60 छात्रों को 1 करोड़ रुपए का पैकेज, IIT रुड़की के स्टूडेंट्स को 2.15 करोड़ रुपये का ऑफर

Government Job: Indian Coast Guard में वैकेंसी, सैलरी मिलेगी 56 हजार रुपए, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद