BEL Recruitment 2022: ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड आपको सुनहरा मौका दे रहा है। ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के कई पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिना देर किए आवेदन फॉर्म भर दें।  एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2022 11:20 AM IST / Updated: Sep 08 2022, 05:17 PM IST

करियर डेस्क : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में जॉब का सुनहरा मौका है। ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन (BEL Recruitment 2022) मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट  bel.india.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। कुल 100 पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर, 2022 है। इसके बाद किसी कैंडिडेट का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए आवेदन में देरी न करें और आखिरी तारीख से पहले अपना फॉर्म भर दें।

वैकेंसी डिटेल्स
ट्रेनी इंजीनियर- 40 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर- 60 पद

योग्यता और फीस
दोनों पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। ट्रेनी इंजीनियर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में बीई या बीटेक होना अनिवार्य है। वहीं, प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों के लिए भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित फिल्ड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए। वहीं, फीस की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस का भुगतान करना है।  

सेलेक्शन प्रॉसेस और सैलरी
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी पड़ेगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पास होने के बाद फाइनल सेलेक्शन होगा। रिटेन एग्जाम 85 नंबर का होगा और इंटरव्यू के लिए 15 मार्क्स हैं। इन पदों पर फाइनल रुप से सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 30,000 से 45,000 रुपए तक की मासिक सैलरी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें
SBI Clerk Notification 2022: एसबीआई में क्लर्क बनने का गोल्डन चांस, 5000 से ज्यादा वैकेंसी, जल्दी करें

Railways में तलाश रहे हैं जॉब तो जानें एग्जाम क्लियर करने के बाद मिलती हैं कौन-कौन सी नौकरियां

Share this article
click me!