Study Tips: किसी भी सब्जेक्ट को याद करने के लिए ये है बेस्ट टिप्स, एग्जाम सेंटर में नहीं भूलेंगे सवाल

Published : May 28, 2022, 06:18 PM IST
Study Tips: किसी भी सब्जेक्ट को याद करने के लिए ये है बेस्ट टिप्स, एग्जाम सेंटर में नहीं भूलेंगे सवाल

सार

हम आपको याद करने के कुछ बेस्ट टिप्स बता रहे हैं जो कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। क्योंकि बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो आपको हमेशा याद रखनी पड़ती है।

करियर डेस्क. बहुत से छात्र ऐसे हैं जो पढ़ाई के बाद बहुत सी चीजें भूल जाते हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल तो तब होती है जब आप एग्जाम की तैयारी करके एग्जाम सेंटर में पहुंचते हैं तो आपको याद किया हुआ भूल जाता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको लगता है कि याद करके पढ़ाई करना बहुत मुश्किल होता है। हम आपको याद करने के कुछ बेस्ट टिप्स बता रहे हैं जो कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। क्योंकि बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो आपको हमेशा याद रखनी पड़ती है। क्योंकि जो पढाई लंबे समय तक याद नहीं रह पाती है उससे कॉम्पिटिटिव या रेग्युलर स्टडीज के एग्जाम की तैयारी में फर्क पड़ता है। 

नोट्स बनाएं
अगर आप पढ़ाई के दौरान अगर आपको कोई चीज भूल जाती है तो जरूरी है कि आप पढ़ाई के दौरान नोट्स बनाएं। ये नोट्स आप कभी भी रिवाइज कर सकते हैं। रिवाइज करने से आपको बार-बार याद करने की दिक्कत नहीं होगी। पढ़ाई के दौरान आप जरूरी प्वाइंट्स के नोट्स बनाएं। 

शांत जगह पर करें पढ़ाई
पढ़ाई के लिए जरूरी है कि आप ऐसी जगह पर पढ़ाई करें जहां ज्यादा शोर नहीं हो। इसके लिए जरूरी है कि आप एक अलग कमरे में बैठकर पढ़ाई करें। पढ़ाई के दौरान जरूरी है कि सबसे पहले आप एक ही सब्जेक्ट की पढ़ाई करें। एक साथ कई चैप्टर की तैयारी नहीं करें। जरूरी है कि एक चैप्टर पूरी तरह से कम्पलीट होने के बाद ही आप दूसरे चैप्टर की तैयारी करें। 

रेगुलर पढ़ाई करें
पढ़ाई के लिए जरूरी है कि आप रेगुलर पढ़ाई करें। नोट्स बनाने का सबसे अच्छा फायदा है कि आप दिन में एक बार कभी भी नोट्स को रिवाइज कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप को चैप्टर सिलेक्ट करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। जरूरी है कि आप नोट्स बनाकर ही पढ़ाई करें। 

नींद को प्रभावित नहीं करें
अच्छी पढ़ाई के लिए सबसे जरूरी चीज है अच्छी नींद। अगर आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो आपकी पढ़ाई प्रभावित होगी औऱ आपको याद करने में भी मुश्किल होगी। ऐसे में जरूरी है कि आप पढ़ाई करने के बाद आप अपनी नींद को पूरी करें। नींद में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- UKPSC ने जारी किया पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स रोल नंबर से देखें अपना स्कोर 

NEET 2022 के लिए हुए बंपर रजिस्ट्रेशन, पिछले साल की तुलना में 2.57 लाख ज्यादा कैंडिडेट्स

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे