Bihar Bed Admission 2022: बीएड और शिक्षा शास्त्री की 5 हजार सीटों पर आज से ऑन द स्पॉट एडमिशन, समझें प्रक्रिया

Published : Oct 10, 2022, 10:02 AM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 11:23 AM IST
Bihar Bed Admission 2022: बीएड और शिक्षा शास्त्री की 5 हजार सीटों पर आज से ऑन द स्पॉट एडमिशन, समझें प्रक्रिया

सार

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में दो साल के बीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्स के नामांकन में जो सीटें बच गई हैं, उन सीटों पर आज से ऑन द स्पॉट एडमिशन दिया जाएगा। आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। 

करियर डेस्क : बिहार (Bihar) के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) की बीएड (B.ed) और शिक्षा शास्त्री में पहले तीन चरण में एडमिशन न पा सकने वाले छात्रों के पास शानदार मौका है। यूनिवर्सिटी में तीन चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब भी कुछ सीटों पर एडमिशन नहीं हो पाया है। यूनिवर्सिटी ने फैसला किया है कि इन बची सीटों पर ऑन द स्पॉट एडमिशन दी जाएगी। इस प्रक्रिया की शुरुआत आज से ही हो गई है। विश्वविद्यालय ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर कॉलेजों में बची हुई सीटों की पूरी लिस्ट अपलोड कर दी है। 

कब तक कर सकेंगे आवेदन
योग्य उम्मीदवार जो ऑन द स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे आज और कल यानी 11 अक्टूबर, 2022 तक अपना फॉर्म कंप्लीट कर लें। उसके अगले दिन 12 अक्टूबर, 2022 को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 13 से 17 अक्टूबर, 2022 तक एडमिशन की प्रक्रिया संपन्न होगी।

कितनी सीटों पर ऑन द स्पॉट एडमिशन
सीटों की बात करें तो ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की दो साल केबीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्स की कुल 37,400 सीटें हैं। तीन चरण के एडमिशन की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। अब तक 32,383 छात्रों का  दाखिला हो चुका है। जबकि 5,017 सीटें अब भी बची हुई हैं। इन्हीं सीटों पर चौथे चरण में ऑन-द स्पॉट प्रवेश दिया जाएगा।

यहां करें संपर्क
जो भी उम्मीदवार इस प्रक्रिया में शामिल होकर एडमिशन पाना चाहते हैं। वे  हेल्पलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 पर इससे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com के जरिए भी अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
DU Admission 2022: डीयू में यूजी एडमिशन के रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई

UPSSSC PET 2022: पांच दिन बाद एग्जाम, जानें पीईटी क्रैक करने के 5 सबसे शानदार ट्रिक

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए