OTET 2022: इंतजार खत्म! ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा कल से आवेदन, जानें डिटेल्स

ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत होने जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, आवेदन शुल्क और इससे जुड़ी हर डिटेल्स यहां चेक करें..
 

करियर डेस्क : ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (OTET 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 अक्टूबर, 2022 यानी सोमवार से होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा (BSE) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर, 2022 है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

पासिंग मार्क्स और आवेदन शुल्क
बता दें कि ऐसे स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा मार्क्स लाएंगे, उन्हें ही पास माना जाएगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन और सेलेबस देश सकते हैं। इस परीक्षा में आवेदन करने वाले एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि बाकी बजे श्रेणियों के उम्मीदवार को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं। 

Latest Videos

योग्यता कैटेगरी ए
उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास होना चाहिए। प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
या 12वीं में 45 प्रतिशत अंक के साथ दो साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन अनिवार्य है।
या 12वीं में 50 प्रतिशत अंक के साथ दो साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन या ग्रेजुएशन और दो साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन होना चाहिए।
या फिर 50 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएट और बीएड होना चाहिए।

योग्यता कैटेगरी बी
प्रारंभिक शिक्षा में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन और दो साल का डिप्लोमा।
या फिर बीएड के साथ 45 प्रतिशत अंक ग्रेजुएशन में हो।
या फिर बीएड के साथ ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हो।
या 50 परसेंट के साथ 12वीं और बीईएलएड, बीए, बीएससी, एड या बीए एड, बीएससी एजुकेशन।
या कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री।

इस तरह करें आवेदन

इसे भी पढ़ें
HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा में टीजीटी 7471 पदों पर आवेदन शुरू, जानें वैकेंसी डिटेल्स

SSC CGL 2022: हर सीट पर तगड़ा कॉम्पटिशन, जानें कैसे क्रैक कर सकते हैं Exam

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल