DU Admission 2022: डीयू में यूजी एडमिशन के रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई

दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन न करा पाने वाले स्टूडेंट्स के पास आज आखिरी मौका है। आज शाम 5 बजे पहले और दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन की विंडो बंद हो जाएगी। 
 

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 10 2022, 07:00 AM IST

करियर डेस्क : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन का रजिस्ट्रेशन अब तक न कर पाने वाले छात्रों के पास आज आखिरी मौका है। डीयू में यूजी एडमिशन (DU Admission 2022) के रजिस्ट्रेशन की 10 अक्टूबर को लास्ट डेट है। विश्वविद्यालय में फर्स्ट और सेकेंड फेज में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अब तक रजिस्ट्रेशन न करा पाने वाले स्टूडेंट्स दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

DU UG Registration Direct Link
डीयू में आवेदन करने जा रहे स्टूडेंट्स डायरेक्ट लिंक https://ugadmission.uod.ac.in/ पर जाकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की प्रॉसेस शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद कॉमन एलॉकेशन सीट सिस्टम (CSAS) के पहले और दूसरे फेज में कैंडिडेट्स की प्रॉयरिटी को शाम 4 बजकर 59 मिनट पर विश्वविद्यालय की तरफ से लॉक कर दिया जाएगा।

DU Admission 2022 Registration Process

डीयू की नई विंडो 
एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की प्रॉसेस के बीच डीयू ने यूजी कोर्सेस में दाखिले को लेकर पोर्टल पर एक नई विंडो की शुरुआत की है। इसमें किसी कॉलेज में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की सेलेबस वाइज संख्या दिखाई जा रही है। यह वेबसाइट हर दो घंटे में अपडेट हो रही है। ताकि छात्रों को एडमिशन और सीट की जानकारी मिलती रहे।

इसे भी पढ़ें
NEET UG Counselling 2022: एमपी में इस दिन से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, देखें शेड्यूल

NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी की काउंसलिंग की डेट फाइनल, इस दिन से होगी शुरुआत, देखें शेड्यूल

 

Share this article
click me!