सार

नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें। एमसीसी ने इसको लेकर नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। यहां चेक करें शेड्यूल
 

करियर डेस्क : नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल (NEET UG Counselling 2022) जारी कर दिया गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने इसकी फाइनल डेट बता दी है। एमसीसी की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, नीट यूजी के पहले राउंड की काउंसलिंग की शुरुआत 11 अक्टूबर, 2022 से होगी। रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया 17 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी। इस काउंसलिंग में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें।

NEET UG Counselling 2022 Schedule
नीट यूजी की काउंसलिंग 11 अक्टूबर, 2022 से होगी। इसके बाद 14 से 18 अक्टूबर तक पहले राउंड की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रॉसेस होगी। इस प्रक्रिया के बाद विश्वविद्यालयों की तरफ से कैंडिडेट्स का वैरिफिकेशन 17 और 18 अक्टूबर को किया जाएगा। 19 से 20 अक्टूबर तक सीट अलॉट की जाएंगी और फिर 21 अक्टूबर को पहले  राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट  जारी कर दिया जाएगा।

NEET UG 2nd Round Counselling 2022 Schedule
पहले राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया के बाद दूसरे राउंड की काउंसलिंग की शुरुआत अगले महीने 2 नवंबर, 2022 से होगी। इसके बाद राउंड-3 के माप अप राउंड  का रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा। उम्मीदवार इससे संबंधित पूरा शेड्यूल एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि एमसीसी की तरफ से नीट यूजी की ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत और डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। इसके साथ ही ESIC, AFMS, AIIMS और JIPMER की सभी सीटों पर काउंसलिंग होगी।

Top-10 Medical Colleges

  1. एम्स (AIIMS), दिल्ली 
  2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़
  3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बैंगलुरू
  5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
  6. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
  7. संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
  8. अमृता विश्वास विद्यापीठम, कोयंबटूर
  9. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
  10. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल

इसे भी पढ़ें
NEET UG Counselling 2022: शुरू होने जा रही काउंसलिंग, दिव्यांग कैंडिडेट इस तरह पाएं अपना सर्टिफिकेट

NEET UG Counselling 2022: ये हैं देश के टॉप-10 मेडिकल और डेंटल कॉलेज, जानें काउंसलिंग की डेट