सार
नीट यूजी काउंसलिंग 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को देश की 607 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। ऑल इंडिया कोटे से 91,415 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस , 52,720 आयुष और 603 BVSc व AH की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2022) का इंतजार है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर सकता है। एमसीसी की तरफ से पहले ही बताया गया है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में काउंसलिंग की शुरुआत हो सकती है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो काउंसलिंग की प्रक्रिया 1 अक्टूबर, 2022 से ही शुरू हो सकती है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। काउंसलिंग की तारीख की घोषणा होते ही चॉइस ऑफ फिलिंग और सीट लॉकिंग की प्रॉसेस होगी। इससे पहले आइए जानते हैं देश के टॉप-10 मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की लिस्ट। ये लिस्ट NIRF 2022 की रैंकिंग के अनुसार है...
Top-10 Medical Colleges
- एम्स (AIIMS), दिल्ली
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बैंगलुरू
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
- अमृता विश्वास विद्यापीठम, कोयंबटूर
- श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
Top-10 Dental Colleges
- सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल, उडुपी
- डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
- मौलाना आजाद दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान, दिल्ली
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- एबी शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मंगलुरु
- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलोर
- एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई
- सरकार डेंटल कॉलेज, नागपुर
- शिक्षा ओ अनुसंधान, भुवनेश्वर
रिजल्ट के बाद से ही काउंसलिंग का इंतजार
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट(NEET) यूजी का रिजल्ट 7 सितंबर, 2022 को जारी कर दिया था। उसके बाद से ही कैंडिडेट्स को काउंसलिंग की डेट का इंतजार है। नीट यूजी 2022 में पास होने वाले स्टूडेंट्स को यूजी मेजिकल कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
NEET UG Counselling 2022: आ गई नीट यूजी काउंसलिंग की डेट! जानें पूरी प्रॉसेस
विदेश से करें मेडिकल की पढ़ाई: ये हैं सबसे कम फीस वाले देश, जानें एलिजिबिलिटी, क्राइटेरिया और आवदेन की प्रॉसेस