सार
नीट स्कोर के अनुसार, काउंसलिंग के जरिए छात्रों को उनकी पसंद के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। सरकारी कॉलेज में एडमिशन उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिनका स्कोर हाई रहेगा। जल्द ही काउंसलिंग की शुरुआत हो जाएगी।
करियर डेस्क : मध्यप्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग (MP NEET UG Counselling 2022) का इंतजार खत्म हो गया है। अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नीट क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए मध्यप्रदेश में 12 अक्टूबर, 2022 से एडमिशन की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। इसी दिन से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME) की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर एमपी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं। काउंसलिंग से जुड़ी सारी प्रक्रिया की जानकारी भी यहीं से ले सकते हैं।
MP NEET UG Counselling 2022 Schedule
राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नीट यूजी काउंसलिंग के शेड्यूल के अनुसार, 12 अक्टूबर, 2022 से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो जाएगी। स्टूडेंट्स 20 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 21 अक्टूबर, 2022 को राज्य की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 28 अक्टूबर, 2022 को पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों को कॉलेज में उपस्थित होना पड़ेगा। उम्मीद है कि नवंबर से क्लासेस भी शुरू हो जाएंगी। नीट यूजी के पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकेंगे।
MP NEET UG Counselling 2022 Registration Process
- एमपी नीट यूजी में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'NEET UG counselling registration link' दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब यहां जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे भरे और आगे बढ़ें.
- इसमें मांगे गए एडमिशन से संबंधित डॉक्यूटमेंट्स को अपलोड करें.
- नीट यूजी काउंसलिंग का आवेदन शुल्क जमा करें.
- आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो गया है. इसका एक प्रिंटआउट ले लें.
इसे भी पढ़ें
Medical education in Hindi medium: मध्य प्रदेश में MBBS की पढ़ाई होगी हिंदी में, अमित शाह करेंगे लोकार्पण
NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी की काउंसलिंग की डेट फाइनल, इस दिन से होगी शुरुआत, देखें शेड्यूल