Bihar Board 10th Result: लॉकडाउन में लड़के ने मारी बाजी 481 नंबर से बना टॉपर, लड़कियों में जूली आईं अव्वल

इस बार कुल 4 लाख 3 हजार 392 बच्‍चों ने प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है। वहीं 5 लाख 24 हजार 217 स्‍टूडेंट द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं, जबकि 2 लाख 75 हजार 402 तीसरी श्रेणी में पास हुए। इस बार कुल 14 लाख 94 हजार 71 बच्‍चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी।

पटना. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्‍ट (Bihar Board Matric Result 2020) घोषित हो गया है। इसी के साथ 10वीं बोर्ड के 14 लाख 95 हजार रसे ज्‍यादा छात्रों का इंतजार खत्‍म हो गया है। इस बार कुल 80.59 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं। लॉकडाउन में इस बार लड़के ने बाजी मार ली और हिमांशु राज टॉपर बने। हिमांशु ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा टॉप की है, उनके 500 में से 481 नंबर आए हैं। बिहार के टॉप-3 टॉपरों की सूची में एक छात्रा ने कब्जा जमाया है। छात्रा जूली कुमारी को 478 अंक हासिल हुए हैं।

बिहार के अरवल जिले की रहने वाली जूली ने बालिका हाई स्कूल से पढ़ाई की है। जूली के अलावा भोजपुर जिले के श्री हरखेन कुमार जैन के शुभम कुमार को भी 478 अंक ही मिले हैं। इसके अलावा औरंगाबाद के रहने वाले राजवीर सिंह को भी 478 अंक ही मिले। राजवीर पटेल हाई स्कूल के छात्र हैं।

Latest Videos

वहीं, सहरसा जिले की रहने वाली स्तुति मिश्रा को 475 अंक हासिल हुए हैं। स्तुति हाईस्कूल चैनपुर की छात्रा हैं। इसके अलावा समस्तीपुर की ज्योति कुमारी को भी 475 अंक ही मिले हैं। रोहतास की आफरीन तलत को भी 475 अंक मिले हैं। बिहार बोर्ड ने अभी 10वीं के रिजल्‍ट का डेटा भी जारी नहीं किया है। 

इस बार कुल 4 लाख 3 हजार 392 बच्‍चों ने प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है। वहीं 5 लाख 24 हजार 217 स्‍टूडेंट द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं, जबकि 2 लाख 75 हजार 402 तीसरी श्रेणी में पास हुए। इस बार कुल 14 लाख 94 हजार 71 बच्‍चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 7 लाख 29 हजार 213 छात्र और 7 लाख 64 हजार 858 छात्राएं थीं। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के टॉपर्स की सूची अभी जारी नहीं की है। 

यहां चेक करें अपना रिजल्ट

स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइइट  biharboardonline.bihar.gov.in  और http://onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्‍यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में 10वीं का रिजल्‍ट राज्‍य के शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा ने जारी किया। 

मात्र 41 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर बनाया रिकॉर्ड

इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव आरके महाजन भी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के बावजूद बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्‍ट रिकॉर्ड समय में जारी कर दिया है। इससे पहले बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया था। बोर्ड ने परीक्षा के मात्र 41 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया था। 

बिहार बोर्ड ने 10वीं मैट्रिक का रिजल्‍ट biharboardonline.bihar.gov.in और http://onlinebseb.in पर जारी कर दिया है।

 

 

15 लाख से भी ज्‍यादा स्‍टूडेंट को था इंतजार

करीब 15 लाख से भी ज्‍यादा स्‍टूडेंट मैट्रिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ने फरवरी में ही 10वीं की परीक्षाओं को संपन्‍न करा लिया था. हालांकि, कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते बोर्ड मूल्‍यांकन की प्रक्रिया समय पर पूरा नहीं कर पाया था। लॉकडाउन में मिली ढील के बाद मूल्‍यांकन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया था।

बिहार बोर्ड ने सोमवार को ट्वीट कर रिजल्‍ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, "माध्‍यमिक परीक्षा 2020 का रिजल्‍ट 26 मई को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री श्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी।" 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: प्रभु राम ने यहां किया था विश्राम, जानें गदा माधव मंदिर का धार्मिक महत्व
UP पुलिस का ये कैसा रवैया, मौत के गम में तड़प रहे परिजनों को खाकी ने और रुलाया
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
VIDEO: पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025