
करियर डेस्क. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) में कंपार्टमेंट परीक्षा परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। बोर्ड ने 10वीं क्लास के कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 (Bihar Board 10th Compartmental Exam 2022) के रजिस्टट्रेशन की डेट को आगे बढ़ा दिया है। जिन छात्रों के कंपार्टमेंट आए हैं अगर उन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो उनके लिए एक और मौका है। बोर्ड ने एक दिन इसे 9 अप्रैल तक कर दिया है। ऐसे में जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है उनके पास एक दिन का मौका है।
इसे भी पढ़ें- tricky questions: कौन सा शहर एक दिन के लिए बना था भारत की राजधानी, जानें क्या है इसका जवाब
बता दें कि छात्र BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 9 तक कर दिया गया है। इसके लिए बोर्ड के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें- कम फीस में कर सकते हैं ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, 10वीं क्लास के बाद मिलेगी 25 से 30 हजार रुपए तक की जॉब
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
जिन कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन करने और फॉर्म भरने में मुश्किल हो रही है वो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
क्या है कंपार्टमेंट?
बिहार बोर्ड के नियम के अनुसार, वही छात्र पास माना जाता है जिस छात्र के सभी विषयों में 33 पीसदी मार्क्स हों। अगर किसी छात्र को एक या दो विषय में 33 फीसदी से कम मार्क्स मिले हैं तो उसे बोर्ड के द्वारा ये सुविधा दी जाती है कि वह छात्र एक बार फिर से परीक्षा देकर पास हो सकता है। यह परीक्षा केवल उसी सब्जेक्ट की होती है जिसमें उसके मार्क्स 33 फीसदी के कम थे।