बीएसईबी ने 16 मार्च, 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित किए थे। बीएसईबी बिहार कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ने की थी।
करियर डेस्क. बिहार बोर्ड (Bihar Board) के द्वारा 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अब 10वीं क्लास ( BSEB Class 10th Result 2022) के रिजल्ट का इंतजार है। मान जा रहा है कि इस हफ्ते 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित हो सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर बीएसईबी बिहार बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परिणाम 31 मार्च तक घोषित किए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कैंडिडेट्स कैसे बनाएं अपना वीडियो रिज्यूम, इन फील्ड की जॉब के लिए होता है जरूरी
इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
बिहार बोर्ड के द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोशित किए जाने की संभावना है। इसके अलावा स्टूडेंट्स नीचे दी गई वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
Secondary.biharboardonline.com
इसे भी पढे़ं- JOB ALERT: बैंक में नौकरी करने का मौका, 159 पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, जानें क्या है योग्यता
कब जारी होगा रिजल्ट
रिज्लट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट लगातार देखते रहें। बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा इसकी घोषणा भी बोर्ड द्वारा एक दिन पहले की जा सकती है। बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स बिहार बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: असम राइफल्स में रैली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कैसे होगा सिलेक्शन
मैथ का पेपर हुआ था लीक
बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट देर से घोषित होने का एक कारण है मैथ के पेपर का लीक होना। पेपर लीक होने के बाद छात्रों को फिर से मैथ का पेपर देना पड़ा था। अब पेपर के बाद मैथ की कॉपी चेक होंगी। कॉपी चेक होने के बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसी कारण से हो रही है देरी।