
पटना. पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बरपा हुआ है। संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। इस बीच बिहार से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां गोपालगंज जिले के बलिवन सागर गांव की एक छात्रा ने टॉप कर परिवार और पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।
छात्रा का नाम है नेहा कुमारी जिन्होंने इंटर साइंस की परीक्षा में टॉप किया है। साइंस में नेहा कुमारी 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। गांव के हजारीमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नेहा की सफलता पर जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बेटी की सफलता पर पिता को गर्व
उनके पिता और गांव के मिडिल स्कूल के शिक्षक ओम प्रकाश गिरि ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की शानदार सफलता पर गर्व है। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं।
अब IPS अफसर बनना है
नेहा ने बताया कि उन्हें अच्छे मार्क्स मिलने की उम्मीद तो थी, लेकिन टॉपर होने के बारे में कभी सोचा नहीं था। नियमित पढ़ाई व पढ़े हुए विषयों के रिवीजन से उन्हें यह सफलता मिली है। वह आगे आईपीएस (IPS) अफसर बन देश की सेवा करना चाहती हैं।
कोरोना आपदा के बीच रिजल्ट घोषित
बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को इंटर रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया। इस बार तीनों संकाय में बेटियों ने बाजी मारी है। कुल 80.44 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। परीक्षा समाप्ति के 42 दिन बाद बोर्ड ने तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया।
ये भी रहे टॉपर्स
वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान लिया है।
एक हफ्ते पहले रिजल्ट घोषित
कोरोना वायरस को लेकर रिजल्ट सीधे बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया गया हैं। बोर्ड की वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। हालांकि इस बार शिक्षक हड़ताल के कारण बोर्ड के पास मूल्यांकन की बड़ी चुनौती थी। बावजूद बोर्ड ने पिछले साल की अपेक्षा रिजल्ट पहले दिया। लॉक डाउन के बीच रिजल्ट 30 मार्च से पहले ही 24 को घोषित कर दिया गया।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi