गांव की बेटी ने किया बिहार बोर्ड में टॉप, कोरोना की आपदा देख बोली... IPS बन करूंगी देशसेवा

बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को इंटर रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया। इस बार तीनों संकाय में बेटियों ने बाजी मारी है। कुल 80.44 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। 

पटना. पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बरपा हुआ है। संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। इस बीच बिहार से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां गोपालगंज जिले के बलिवन सागर गांव की एक छात्रा ने टॉप कर परिवार और पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।

छात्रा का नाम है नेहा कुमारी जिन्होंने इंटर साइंस की परीक्षा में टॉप किया है। साइंस में नेहा कुमारी 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। गांव के हजारीमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नेहा की सफलता पर जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

Latest Videos

बेटी की सफलता पर पिता को गर्व

उनके पिता और गांव के मिडिल स्कूल के शिक्षक ओम प्रकाश गिरि ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की शानदार सफलता पर गर्व है। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। 

अब IPS अफसर बनना है 

नेहा ने बताया कि उन्हें अच्छे मार्क्स मिलने की उम्मीद तो थी, लेकिन टॉपर होने के बारे में कभी सोचा नहीं था। नियमित पढ़ाई व पढ़े हुए विषयों के रिवीजन से उन्हें यह सफलता मिली है। वह आगे आईपीएस (IPS) अफसर बन देश की सेवा करना चाहती हैं।

कोरोना आपदा के बीच रिजल्ट घोषित

बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को इंटर रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया। इस बार तीनों संकाय में बेटियों ने बाजी मारी है। कुल 80.44 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। परीक्षा समाप्ति के 42 दिन बाद बोर्ड ने तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया।

ये भी रहे टॉपर्स

वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी  476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान लिया है।

एक हफ्ते पहले रिजल्ट घोषित

कोरोना वायरस को लेकर रिजल्ट सीधे बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया गया हैं। बोर्ड की वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। हालांकि इस बार शिक्षक हड़ताल के कारण बोर्ड के पास मूल्यांकन की बड़ी चुनौती थी। बावजूद बोर्ड ने पिछले साल की अपेक्षा रिजल्ट पहले दिया। लॉक डाउन के बीच रिजल्ट 30 मार्च से पहले ही 24 को घोषित कर दिया गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव