बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट सहित कई पदों की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, यहां पढ़ें डिटेल्स

2 हजार 446 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 सितंबर 2020 को जारी कर दिए जाएंगे। जिसे अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2020 7:30 AM IST / Updated: Sep 23 2020, 01:07 PM IST

करियर डेस्क.  BPSSC & CSBC Bihar Police Department Recruitment: बिहार के सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में कई पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक ये लिखित परीक्षाएं आगामी अक्टूबर माह में 04 अक्टूबर 2020 से लेकर 16 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी।

04 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2020 के बीच कराई जाने वाली इन परीक्षाओं का विवरण इस तरह से है-

बिहार पुलिस दरोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक की मेंस परीक्षा 11 अक्टूबर 2020 को जारी किए गए शेड्यूल मुताबिक बिहार पुलिस की दरोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधिक्षक की मेंस परीक्षा 11 अक्टूबर 2020  को आयोजित की जाएगी।

 2 हजार 446 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 सितंबर 2020 को जारी कर दिए जाएंगे। जिसे अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

16 अक्टूबर 2020 को होगी एसआई स्टेनो की परीक्षा- बिहार पुलिस में एसआई स्टेनो पद के लिए आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर 2020 को कराई जाएगी। बता दें कि एसआई स्टेनो के 137 पदों के लिए कुल 8 हजार 800 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया है।

चालक सिपाही की लिखित परीक्षा 14 अक्टूबर 2020 को- बिहार पुलिस में चालक सिपाही की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 14 अक्टूबर 2020 को कराई जाएगी। 01 हजार 722 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 सितंबर 2020 से सेंट्रल सिलेक्शन पर्षद (सिपाही भर्ती) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

04 अक्टूबर 2020 को होगी स्वाभिमान बटालियन में महिला सिपाही की लिखित परीक्षा-

बिहार स्वाभिमान बटालियन में महिला सिपाही के 454 पदों पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 04 अक्टूबर 2020 को कराई जाएगी। इस लिखित परीक्षा का आयोजन भी सेंट्रल सिलेक्शन पर्षद (सिपाही भर्ती) के जरिए ही कराया जाएगा। 

Share this article
click me!