BPSC 68th Prelims 2023 : बदल गया बीपीएससी प्रीलिम्‍स का पैटर्न, अब तुक्का लगाना पड़ेगा भारी

बीपीएससी उम्मीदवारों को मनपसंद भाषा चुनने की छूट देगा। अगर कोई छात्र अलग-अलग भाषा में दो सब्जेक्ट के पेपर देना चाहता है तो उसे यह सुविधा आयोग की तरफ से दी जाएगी। प्रीलिम्‍स भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2022 10:05 AM IST

करियर डेस्क :  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को लिए बड़ी अपडेट आ रही है। बीपीएससी प्रीलिम्‍स भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जल्द ही होने वाली 68वीं बीपीएससी की परीक्षा से नए पैटर्न ( BPSC Prelims Patte)  की शुरुआत हो जाएगी। नए पैटर्न के अनुसार, अब से परीक्षा में नेगिटिव मार्किंग भी की जाएगी। बता दें कि अब तक किसी भी तरह के निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था। इससे किसी भी प्रश्न में तुक्का लगाने वाले छात्रों को गलत जवाब देना भारी पड़ेगा। अगर एक भी गलत जवाब होता है तो उसके नंबर सही जवाब से काटे जाएंगे।

बीपीएससी की परीक्षा में कितने प्रश्न आएंगे
बिहार लोक सेवा आयोग का मानना है कि नए पैटर्न से अनुमान लगाकर किसी भी सवाल का जवाब देने वालों की बजाय कॉन्सेप्ट क्लियर रखने वाले छात्रों को फायदा होगा। इसका एक फायदा यह भी होगा कि रिजल्ट में देरी नहीं होगी और जल्दी से नतीजों का ऐलान किया जा सकेगा। बता दें की आयोग परीक्षा में कई और तरह के बदलाव भी कर रहा है। इसका मकसद परीक्षा की पूरी प्रक्रिया का फुल प्रूफ बनाना है। अब तक की जानकारी के अनुसार, 68वीं बीपीएससी प्रीलिम्‍स परीक्षा (BPSC 68th Prelims 2023) में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 200 नंबर निर्धारित होंगे। वहीं, अन्य 100 प्रश्नों के लिए 100 नंबर तय रहेंगे। 50 प्रश्न स्टार लगे होंगे। इन प्रश्नों का गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

स्केलिंग सिस्टम से मार्किंग, भाषा चुनने की छूट
BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्किंग प्रॉसेस में भी बदलाव किया जा रहा है। अब से स्केलिंग सिस्टम से मार्किंग का भी विकल्प होगा। अभ्यर्थियों ने जो सुझाव दिए हैं, उसे लागू किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पसंद की भाषा चुन सकेंगे। जैसे अगर कोई छात्र हिंदी में सामान्य अध्ययन की परीक्षा देना चाहे और तकनीकी और अन्य सब्जेक्ट की परीक्षा इंग्लिश में देना चाहे तो उसे यह सुविधा दी जाएगी। उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर ही संबंधित विषय के कॉलम में ही परीक्षा का माध्यम चुन सकेंगे।

इसे भी पढ़ें
UP PCS Exam: यूपी की सबसे बड़ी परीक्षा की योग्यता और एग्जाम पैटर्न, जानें कहां मिलती है पोस्टिंग

CAT 2022 क्रैक करने के टिप्स: मॉक टेस्ट से क्लियर करें Concept, टाइम मैनेजमेंट से मिलेगा 100% आउटपुट

Share this article
click me!