BITSAT 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इस वेबसाइट से एडमिट कार्ड 23 सितंबर 2020 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2020 12:51 PM IST / Updated: Sep 14 2020, 11:21 AM IST

करियर डेस्क. BITSAT 2020 Admit Card Released: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ने बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 का हॉल टिकट रिलीज कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जो इस साल यह परीक्षा दे रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपने डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bitsadmission.com है। यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इस वेबसाइट से एडमिट कार्ड 23 सितंबर 2020 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।

यह भी जान लें कि एडमिट कार्ड केवल उन्हीं कैंडिडेट्स के लिए उपलब्ध हैं जिन्होंने अपने लिए स्लॉट बुकिंग 10 सितंबर के पहले करा ली थी। यह प्रवेश परीक्षा बिट्स पिलानी, पिलानी परिसर, गोवा परिसर और हैदराबाद परिसर में इंजीनियरिंग के विभिन्न एकीकृत प्रथम डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –

हॉल टिकट का एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें, यह भविष्य में काम आ सकता है।

परीक्षा प्रारूप –

बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 एक तीन घंटे की परीक्षा है जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश प्रोफिशियेंसी, लॉजिकल रीजनिंग और मैथ्स या बायोलॉजी (जो भी विषय आप चुनते हैं) से प्रश्न आते हैं। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं और हर गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग का प्रवधान है। हर सही उत्तर पर तीन अंक मिलते हैं। विस्तार से जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।

Share this article
click me!