BPSC Head Teacher Recruitment 2022: छूट ना जाए सुनहरा मौका, इस विभाग में निकली 40 हजार से ज्यादा भर्तियां

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में हेड मास्टर की 40 हजार से अधिक भर्तियों की अधिसूचित जारी की है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 7:38 AM IST

करियर डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग, सरकार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में हेड मास्टर के 40,506 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 28 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आइए आपको बताते हैं, इसकी प्रोसेस, वेतन और जरूरी जानकारी...

BPSC हेड मास्टर भर्ती की जरूरी जानकारी
यह भर्ती अभियान 40506 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 13761 रिक्तियां महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

ऐसे करें आवेदन
BPSC हेड मास्टर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

- होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक (BPSC Head Teacher Recruitment 2022) पर क्लिक करें।

- अब एक नए पेज पर संबंधित भर्ती के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

-  जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें और अपने यूजर नेम और पासवर्ड जनरेट कर आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। 

- ऑनलाइन पेमेंट कर अपना आवेदन पूरा करें और भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

BPSC हेड मास्टर भर्ती आयु सीमा
BPSC हेड मास्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2021 तक 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

BPSC हेड टीचर भर्ती आवेदन शुल्क
इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / महिला उम्मीदवारों / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपए का शुल्क देना होगा।

इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2022: 24 मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, इन बातों का ध्यान रखें स्टूडेंट्स

शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। 
-अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईबीसी / बीसी / अलग-अलग सक्षम / महिला और ईडब्ल्यूएस से संबंधित उम्मीदवारों को न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% की छूट दी जाएगी। 
- मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, पटना/बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से प्राप्त 'आलिम' की डिग्री और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से शास्त्री की डिग्री को ग्रेजुएट के बराबर माना जाएगा। 

- आवेदकों के पास डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएएड/बीएससीएड/बीएलएड की योग्यता होनी चाहिए। 

- इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम 8 साल का अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
BPSC हेड टीचर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसके जरिए हेड मास्टर्स की भर्ती होगी।

जरूरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख- 28 मार्च 2022 
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 अप्रैल 2022

इसे भी पढ़ें- अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं क्रिएटिव तो उन्हें इन कोर्सेज की दें ट्रेनिंग, वेकेशन का ऐसे उठाए फायदा

JOB ALERT: 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर भर्तियां, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, यहां जानें सारी डिटेल्स

Share this article
click me!