बिहार पुलिस दारोगा SI भर्ती मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, अगले महीने इस दिन आयोजित होगी लिखित परीक्षा

आपको बता दें कि यह परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है। इससे पहले यह बिहार पुलिस दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा 23 अगस्त 2020 को आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोना वायरस कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 7:49 AM IST / Updated: Sep 02 2020, 02:47 PM IST

करियर डेस्क.  BPSSC Bihar Police SI written main Exam 2020: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा अब 11 अक्टूबर को होगी। बीपीएसएससी एस आई भर्ती लिखित परीक्षा 2020 को प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित करवाया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। इस लिंक पर जाकर देखें पूरी जानकारी

आपको बता दें कि यह परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है। इससे पहले यह बिहार पुलिस दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा 23 अगस्त 2020 को आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोना वायरस कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।

Latest Videos

इस भर्ती परीक्षा के जरिए  बिहार पुलिस में दारोगा के 2064 पद और सार्जेंट (प्रारक्ष अवर निरीक्षक, परिचारी) के 215 पदों पर बहाली होंगी। जबकि कारा विभाग के अधीन सहायक जेल अधीक्षक के 167 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सहायक जेल अधीक्षक के कुल पदों में से  42 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है।

बीपीएसएससी एसआई भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा कब हुई?

बीपीएसएससी एसआई भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया गया था। प्रीलिम्स परीक्षा में 50072 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। सफल कैंडिडेट्स को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को शारीरिक परीक्षण में भाग लेना होगा। जो कैंडिडेट्स शारीरिक परीक्षा में सफल होंगें उन अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर  मेरिट बनाई जायेगी। इसी मेरिट के आधार पर

कैंडिडेट्स को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

आपको बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस दरोगा, सार्जेंट और सहायक कारा अधीक्षक के 2446 पदों पर बहाली और नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन अगस्त 2019 में जारी किया था।  इन पदों के लिए काफी संख्या में कैंडिडेट्स ने अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन भेजे थे। इन पदों पर अप्लाई कंरने के लिए कैंडिडेट्स को स्नातक परीक्षा पास होनी थी। तथा कैंडिडेट्स की उम्र 01 जनवरी 2019 को 20 से 37 वर्ष के बीच होनी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना