बिहार STET परीक्षा के लिए जारी हुई COVID गाइडलाइंस, इस एक नियम को भूले तो जाना पड़ेगा वापस घर

सभी परीक्षार्थियों को भारत सरकार, गृह मंत्रालय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्हें परीक्षा स्थल में प्रवेश तथा निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक होगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 7:45 AM IST / Updated: Sep 04 2020, 01:18 PM IST

करियर डेस्क. Bihar STET 2020 know Exam Day Rules: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 की पुनर्परीक्षा 9 सितंबर से 21 सितंबर 2020 तक आयोजित की जायेगी। बिहार STET  परीक्षा के लिए प्रदेश करीब 13 शहरों परीक्षा केंद्र बनाए गए है। बिहार एसटीईटी – 2019 परीक्षा के पहले  पेपर {Paper-I} की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जबकि दूसरे पेपर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Bihar STET परीक्षा के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन

 

  1. कैंडिडेट्स आवेदन के साथ जो फोटो अपलोड किये थे उस तरह की फोटो को मूल एडमिट कार्ड में यथा स्थान चिपकाएं। परीक्षा के समय अपना मूल एडमिट कार्ड कक्षा निरीक्षक को दें। एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी कैंडिडेट्स अपने पास रख लें। 
  2. कैंडिडेट्स को परीक्षा केन्द्र पर जूता-मोजा एवं घड़ी पहनकर आना वर्जित होगा।
  3. कैंडिडेट्स को अपने साथ कोई फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र साथ में लाना होगा। इन पहचान –पत्र में -निर्वाचन पहचान-पत्र/आधार कार्ड/बैंक पासबुक/ पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र हो सकता है। इनमें से कोई एक लाना होगा।
  4. एडमिट कार्ड पर बिना फोटो चिपकाये और बिना वैध फोटो पहचान-पत्र के परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। 
  5. स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड और उनके द्वारा प्रस्तुत पहचान-पत्र के नामों में एकरूपता होना अनिवार्य है. एकरूपता न होने पर परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
  6. परीक्षार्थियों को उनके एड्मित्कार्ड पर अंकित समय और परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द हो जाने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
  7. परीक्षार्थियों को अपने साथ लेखन सामग्री यथा-पेंसिल और बॉल प्वाइंट पेन अवश्य लाना होगा।
  8. परीक्षार्थियों को अपने साथ कोई भी रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा।
  9. बिहार STET परीक्षा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को उनका यूजर नेम और पासवर्ड परीक्षा केंद्र पर आवंटित कराया जाएगा। यूजर नाम और पासवर्ड, कम्प्यूटर पर डालने के बाद परीक्षा आरंभ हो जायेगी।
  10. परीक्षा शुरू करने से पहले परीक्षार्थी यह आश्वस्त हो लें कि कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे नाम और अन्य विवरणी पूर्णतः सही है।
  11. बिहार STET का प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का है। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
  12. परीक्षार्थी को पुस्तक, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, पेजर्स, सेल फोन और जो कैलकुलेटर मेमोरी युक्त हो, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट, इयर फोन या रिकॉडिंग डिवाइस आदि का परीक्षा भवन में लाना वर्जित होगा।
  13. परीक्षा की अवधि समाप्त के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा-कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी।

 

कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देश

 

  1. सभी परीक्षार्थियों को भारत सरकार, गृह मंत्रालय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्हें परीक्षा स्थल में प्रवेश तथा निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक होगा।
  2. परीक्षार्थी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। हाथ एव अनिवार्य रूप से हाथ को सेनेटाइज करें उसके बाद ही परीक्षा केंद में प्रवेश करें। 
  3. परीक्षा केन्द्र को प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली के पहले परीक्षा केन्द्र को सेनेटाइज करने तथा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों के दोनों हाथ को सेनेटाइज करने की व्यवस्था समिति के द्वारा की गयी है।
  4. रजिस्ट्रेशन डेस्क पर परीक्षार्थियों के हाथों को सेनेटाइज किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के क्रम से कैंडिडेट्स का फोटो भी लिया जायेगा।
  5. अभ्यर्थी की गतिविधियां एवं परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों के द्वारा लगातार रिकॉर्ड की जाएगी।
  6. कोविड-19 के लक्षणों वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे लोगों को वापस भेज दिया जाएगा।
  7. कैंडिडेट्स के तापमान की जांच की जाएगी। तापमान 99.14° फारेनहाइट से अधिक होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
     

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
बंद लिफाफे खोलेंगे भाजपा की हार के राज, भाषण, भीतरघात और विधायक पर फोड़ा जा रहा ठीकरा
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस