यह रिजल्ट दिल्ली और यूपी लोकेशंस के लिए है। चुने हुए कैंडिडेट्स अपना नाम मेरिट लिस्ट में देख सकते हैं। यहां यह भी याद रहे कि यह सेलेक्शन प्रोविजनल है, आने वाले दिनों में होने वाले दूसरे राउंड्स में सफल होने पर ही कैंडिडेट्स का चयन अंतिम माना जाएगा।
करियर डेस्क. BSF Constable Final Result 2020 Declared For UP & Delhi Locations: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, बीएसएफ ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली लोकेशंस के लिए कांस्टेबल पद का रिजल्ट घोषित कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल यह परीक्षा दी हो वे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
रिजल्ट पीडीएफ फॉरमेट में होगा, जिसे स्क्रॉल करके कैंडिडेट लिस्ट में अपना नाम तलाश सकते हैं। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन फाइनल रिजल्ट 2020 देखने के लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – www.bsf.nic.in. मेरिट लिस्ट में चुने गए कैंडिडेट्स का नाम रिजल्ट पीडीएफ में देखा जा सकता है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
क्या है नोटिस में –
अगर आधिकारिक नोटिस की बात करें तो उसमें दिया है कि 31.01.2019 को निकले विज्ञापन के अंतर्गत बीएसएफ के कांस्टेबल पद पर होने वाली भर्ती के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित किया जाता है।
यह रिजल्ट दिल्ली और यूपी लोकेशंस के लिए है। चुने हुए कैंडिडेट्स अपना नाम मेरिट लिस्ट में देख सकते हैं। यहां यह भी याद रहे कि यह सेलेक्शन प्रोविजनल है, आने वाले दिनों में होने वाले दूसरे राउंड्स में सफल होने पर ही कैंडिडेट्स का चयन अंतिम माना जाएगा।
सभी स्टेज पार कर लेने वाले कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में आए अंकों के आधार पर बनायी जाएगी। जिनके अंक ज्यादा होंगे उन्हें ज्यादा ऊपर स्थान मिलेगा। बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।