कलकत्ता यूनिवर्सिटी घर से ऑनलाइन एग्जाम के लिए दे रही है 3 घंटे का वक्त, पढ़ें पूरी डिटेल्स

विश्वविद्यालय अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं एक अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित करेगा। अधिकारी ने बताया, ' यह निर्णय लिया गया है कि स्नातक और परास्नातक स्तर के विद्यार्थी तीन घंटे में परीक्षा देंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 9:39 AM IST

करियर डेस्क. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को घर से ऑनलाइन परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय देने का निर्णय लिया है। पहले इस परीक्षा के लिए 24 घंटे का समय देने की घोषणा की गई थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

परीक्षाएं एक से 18 अक्टूबर तक

Latest Videos

विश्वविद्यालय अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं एक अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित करेगा। अधिकारी ने बताया, ' यह निर्णय लिया गया है कि स्नातक और परास्नातक स्तर के विद्यार्थी तीन घंटे में परीक्षा देंगे। किसी भी तरह की नेटवर्क की दिक्कत होने पर उन्हें आधे से एक घंटे का समय दिया जाएगा।'

24 घंटे का समय देने पर आपत्ति

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा। गौरतलब है कि यूजीसी ने परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 24 घंटे का समय देने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद संकाय परिषद ने शनिवार को आपात बैठक की।

आईआईएम में दाखिले के लिए कैट की परीक्षा इस बार दो घंटे की इसके अलावा एग्जाम के लिए कम समय  देने जुड़ी खबर आईआईएम और बिजनेस स्कूल के हवाले से भी हाली ही में आई थी। 

इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन यानी आईआईएम और बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 यानी कैट की परीक्षा इस बार दो घंटे की होगी। 

कोरोना वायरस से उपजे हालात के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए ये फैसला किया गया है. पहले ये परीक्षा तीन घंटे की होती थी। इतना ही नहीं, इस बार परीक्षा दो की जगह तीन सेशन में आयोजित करने का भी विचार है।

एंट्रेंस एग्जाम के नियमों में भी कई बदलाव

टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 29 नवंबर को किया जाना है। इससे तीनों सत्रों में कम से कम बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी। सिर्फ आईआईएम ही नहीं, बिजनेस स्कूल के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के नियमों में भी कई बदलाव किए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट