5 सेकेंड के लिए धरती से ऑक्सीजन चली जाए तो क्या होगा? IAS इंटरव्यू सवाल का जवाब सुन खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

UPSC Personality Test  में अधिकारियों का पैनल ऐसे-ऐसे खतरनाक सवाल पूछता है कि किसी के भी होश उड़ जाएं। सिचुएशन में डाल दिमाग घुमा देने और सोचने को मजबूर करने वाले सवाल सामने आते हैं। तो क्या आपने ऐसे सवाल सुने हैं जो पहेली जैसे हों।  

करियर डेस्क. दोस्तों आपने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एग्जाम के बारे में तो सुना ही होगा। इस परीक्षा की तीन स्टेज होती हैं पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main Exam मुख्य परीक्षा होती है और तीसरी स्टेज में Personality Test (इंटरव्यू) आता है। UPSC की लिखित परीक्षाएं से कहीं ज्यादा ये ये तीसरा चरण मुश्किल माना जाता है। इसमें कैंडिडेट की तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। बहुत बार कैंडिडेट्स इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं।

यहां UPSC Personality Test में अधिकारियों का पैनल ऐसे-ऐसे खतरनाक सवाल पूछता है कि किसी के भी होश उड़ जाएं। सिचुएशन में डाल दिमाग घुमा देने और सोचने को मजबूर करने वाले सवाल सामने आते हैं। तो क्या आपने ऐसे सवाल सुने हैं जो पहेली जैसे हों।  

Latest Videos

आज हम आपको कुछ पेंचीदा आईएएस इंटरव्यू  (IAS Interview Questions) में बता रहे हैं। इन सवालों को जवाब सोच आप आपनी जनरल नॉलेज सुधार सकते हैं- 

1. IAS इंटरव्यू सवाल. नाखून किस चीज के बने होते हैं? 

जवाब:  नाखून का ज्यादातर हिस्सा केराटिन नाम के पदार्थ से बना होता है यह सींग जैसा पदार्थ है जो सख्त और मृत प्रोटीन से बना होता है।

2. IAS इंटरव्यू सवाल. कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है? 

जवाब. अंडा

3. IAS इंटरव्यू सवाल. अगर आप DM हैं और आपको खबर मिले कि दो ट्रेन आपस में भिड़ गईं तो आप क्या करेंगे? 

जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

4. IAS इंटरव्यू सवाल. अगर तुम्हारे मामा की बहन नहीं है तो क्या है? 

सही जवाब. जी मामा की बहन मौसी नहीं है तो मां है।

5. IAS इंटरव्यू सवाल.  एक आधार कार्ड पर एक व्यक्ति कितने सिम खरीद सकता है? 

जवाब: ट्राई (TRAI) के मुताबिक पहले कोई शख्स एक आधार कार्ड पर आप 9 सिम खरीद सकते थे लेकिन अब इनकी संख्या 18 कर दी गई है। 

6. IAS इंटरव्यू सवाल. 80 में से आठ कितनी बार घटा सकते हैं? 

जवाब:  एक बार, क्योकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे!  

7. IAS इंटरव्यू सवाल. अगर 5 सेकेंड के लिए धरती से ऑक्सीजन चली जाए तो क्या होगा? 

जवाब: हमारे पैरों तले से जमीन खिंसक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी। धातुओं के सिरे  बिना वेल्डिंग के अपने आप जुड़ जाएंगे। धरती बहुत ज्यादा ठंडी हो जाएगी। हर जीवित कोशिका फूलकर फट जाएगी। जिससे जीव-जंतु मर जाएंगे। 

8. IAS इंटरव्यू सवाल.  साइकिल का अविष्कार किसने किया था?

जवाब. साइकिल का अविष्कार आज से 200 साल पहले सन 1818 में जर्मनी में हुआ था। साइकिल की रचना कॉर्ल वॉन ड्राइस के फॉरेस्ट ओफिसर ने की थी। हल्की और दुपहिया होने के कारण भारी, चौड़ी और चारपहिया रेलपटरी निरिक्षण और रखरखाव गाड़ी तुलना में चलाना/दौड़ाना आसान था और रेलगाड़ी आने पर रेल पटरी से उठाकर दूर रखना तो उससे भी आसान था। उस के बाद सायकिल/सायकिल का क्रमिक विकास होते होते 19वी शताब्दी में सुरक्षित सायकिल (Safety Bicycle) अस्तित्व में आयी जिसे आज दुनिया भर में सभी उम्र के लोग चलाते हैं।

9. IAS इंटरव्यू सवाल.  काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है? 

जवाब. एक सींग वाले गैंडे के लिए।

10. IAS इंटरव्यू सवाल. राम ने एक फोटो देख कहा, उसकी मां मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है? मेरी कोई भाई-बहन नहीं है, राम किसकी फोटो देख रहा है? 

जवाब. उसकी मां मेरे पिता के पुत्र यानि मैं की पत्नी यानि मेरी पत्नी है, राम अपने बेटा या बेटी की फोटो देख रहा है।

11. IAS इंटरव्यू सवाल. कौन सा बैग भीगने पर ही काम आता है? 

जवाब. Tea Bag

12. IAS इंटरव्यू सवाल.  अगर पृथ्वी पर हवा न हो तो क्या होगा? 

जवाब. हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन होती है। नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं। बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन ही होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara