Financial Advisor बन कमाएं लाखों, जानें एलिजिबिलिटी, कोर्स, कॉलेज, स्कोप और सैलरी

आजकल फाइनेंशियल एक्सपर्ट की जरूरत हर जगह पड़ने लगी है। छोटी-बड़ी कंपनियों में फाइनेंशियल एडवाइजर या फाइनेंशियल एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में इस फील्ड में करियर की अपार संभावनाएं बनने लगी है। 

करियर डेस्क: क्या फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में आपका इंट्रेस्ट है? क्या आपके पास इनसे जुड़ी चीजों की अच्छी समझ है या फिर टैक्स बिजनेस से जुड़े कामों खूब मन लगता है तो आप इस फील्ड में करियर बना सकते हैं। फाइनेंशियल एडवाइजर के तौर पर आप मोटी सैलरी पा सकते हैं। बीकॉम या इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट छात्रों के पास इस फिल्ड में अवसर ही अवसर हैं। आइए जानते हैं फाइनेंशियल एडवाइज से जुड़ी हर जानकारी, जैसे योग्यता, कोर्स, सैलरी और स्कोप... 

फाइनेंशियल एडवाइजर का काम
फाइनेंशियल एडवाइजर का काम होता है कि वे क्लाइंट्स की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए उन्हें जरूरी सलाह देते हैं। क्लांइट्स की बेहतरी के लिए उसे  इन्वेस्टमेंट, इन्श्योरेंस, सेविंग स्कीम्स और लोन के बारें में सही-सही जानकारी देते हैं। इस फील्ड के एक्सपर्ट को फाइनेंस मार्केट की अच्छी समझ होनी चाहिए। इससे क्लाइंट को अच्छी एडवाइस दे सकते हैं और करियर को काफी आगे लेकर जा सकते हैं।

Latest Videos

कौन बन सकता है फाइनेंशियल एडवाइजर
फाइनेंशियल एडवाइजर बनने के लिए 12वीं के बाद कैट की परीक्षा पास करनी होती है। इसके लिए कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई की जरूरत नहीं होती है।  हालांकि, फाइनेंस में आगे की पढ़ाई के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी होता है। ग्रेजुएशन के बाद एमबीए इन फाइनेंस, एमएस इन फाइनेंस, मास्टर डिग्री इन फाइनेंशियल इंजीनियरिंग, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, एडवांस डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, मास्टर्स इन कमोडिटी एक्सचेंज जैसे कोर्स कर सकते हैं।

बेस्ट कॉलेज

स्कोप
फाइनेंशियल एडवाइजर या फाइनेंशियल प्लानर की डिमांड आज मीडियम और छोटे स्तर की कंपनियों में सबसे ज्यादा है. इनकी मदद से कंपनियां सभी बड़े और महत्वपूर्ण फाइनेंशियल डिसीजन लेती हैं। कंपनियों में क्रेडिट एनालिस्ट, फाइनेंशियल एनालिस्ट, इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, कमर्शियल रियल एस्टेट एजेंट, पोर्टफोलियो मैनेजर, स्टॉक ब्रोकर बनकर आप अच्छी-खासी सैलरी पा सकते हैं।

सैलरी
एक फाइनेंशियल एडवाइजर को शुरुआती तौर पर 20-25 हजार हर महीने की सैलरी मिलती है लेकिन 5 से ज्यादा साल के एक्सपीरियंस के बाद 50 हजार रुपए से ज्यादा हर महीने की सैलरी हो जाती है। आगे बढ़ने के साथ और कमाई और भी ज्यादा बढ़ती जाती है। यह डेढ़ से दो लाख रुपए प्रतिमाह हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें
Career Guidance: सोशल मीडिया मार्केटिंग में बनाएं करियर, जानें, योग्यता, इंस्टीट्यूट, स्कोप और सैलरी

Top 10 Computer Courses: 12वीं बाद शॉर्ट टर्म, डिप्लोमा और बैचलर कोर्स कर बनाएं करियर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!