Career Option : 12वीं के बाद करें ये कोर्स, शानदार होगी सैलरी, करियर की उलझन भी होगी खत्म

Published : Nov 11, 2022, 06:25 PM IST
Career Option : 12वीं के बाद करें ये कोर्स, शानदार होगी सैलरी, करियर की उलझन भी होगी खत्म

सार

आयुर्वेद में आज कई नए प्रोफेशन भी आ गए हैं। अच्छी जॉब प्रोफाइल पर बेहतरीन पैकेज भी ऑफर किए जाते हैं। आयुर्वेदिक फार्मेसी कोर्स करने के बाद इस फील्ड बेशुमार मौके हैं। 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम के छात्र ये कोर्स कर सकते हैं।

करियर डेस्क : 12वीं के बाद करियर को लेकर उलझन में हैं? आयुर्वेद में अपना करियर (Career Option in Ayurveda) बना सकते हैं। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति प्राचीन काल से ही भारतीय चिकित्सा का अहम हिस्सा रहा है। वर्तमान में इसकी डिमांड कम नहीं हुई है। आज आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट करियर के लिए काफी बेहतर ऑप्शन माना जाता है। बड़ी संख्या में युवा भी आयुर्वेदिक फार्मेसी (Ayurvedic Pharmacy) में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। आयुर्वेदिक फार्मेसी कोर्स करने के बाद अच्छी जॉब और शानदार सैलरी के ऑफर मिलते हैं। अगर आप भी इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं योग्यता, कोर्स, कॉलेज, सैलरी और अन्य डिटेल्स..

कौन कर सकता है आयुर्वेदिक फार्मेसी कोर्स
अगर आप आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद यह कोर्स कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स यह कोर्स कर सकते हैं। 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र ही इस कोर्स के लिए एलिजिबल होते हैं।

कैसे होता है एडमिशन
आयुर्वेदिक फार्मेसी कोर्स में में डायरेक्ट और एंट्रेंस दोनों मोड में एडमिशन होते हैं। ऐसे कॉलेज जहां डायरेक्ट एडमिशन मिलता है। उनके कुछ नॉर्म्स तय होते हैं। 12वीं के मार्क्स के आधार पर प्रवेश मिलता है। वहीं, जो कॉलेज एंट्रेंस के जरिए एडमिशन लेते हैं, उनमें एग्जाम क्लियर करना पड़ता है।

कॉलेज और कोर्स फीस
सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की अलग-अलग फीस होती है। अगर आप आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो कम फीस में कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं। प्राइवेट संस्थानों में औसतन फीस 40 हजार से 1 लाख रुपए तक हो सकती है। जबकि सरकारी कॉलेज में इससे कम में आप कोर्स कर सकते हैं।

सेलेबस 
फिजिकल फार्मेसी
फार्मास्यूटिकल बायोलॉजी
पैथो फिजियोलॉजी
फार्माकोलॉजी
फार्माकोग्नॉसी
फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग
इंडस्ट्रियल फार्मेसी
टॉक्सिकोलॉजी
इंट्रोडक्शन ऑफ आयुर्वेद
फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री
फार्मास्यूटिकल एनालिसिस

पद और सैलरी
आयुर्वेद स्पेशलिस्ट-  2 से 4 लाख का पैकेज
मार्केटिंग स्पेशलिस्ट- 4 से 6 लाख का पैकेज
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव- 2 से 3 लाख पैकेज
क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर- 3 से 4 लाख का पैकेज
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट- 2 से 3 लाख की सैलरी
टीचिंग- 2 से 4 लाख रुपए की सैलरी

इसे भी पढ़ें
NCC के फायदे जानते हैं आप : 12वीं या ग्रेजुएशन में जॉइन करें एनसीसी, सेना-पुलिस में नौकरी पक्की !

कैसे बनते हैं अंपायर : जानें योग्यता, सेलेक्शन प्रॉसेस, सैलरी और अन्य डिटेल्स


 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद