Career Tips : जॉब में चाहते हैं मनचाहा प्रमोशन, अपनाएं ये टिप्स, जल्दी-जल्दी इंक्रीमेंट भी होगा

Published : Nov 11, 2022, 03:40 PM IST
Career Tips : जॉब में चाहते हैं मनचाहा प्रमोशन, अपनाएं ये टिप्स, जल्दी-जल्दी इंक्रीमेंट भी होगा

सार

जॉब के दौरान कई बार लंबे-लंबे समय तक प्रमोशन ही नहीं होता है। ऐसे में कुछ लोग जल्दी-जल्दी जॉब स्विच करते हैं। यह करियर के लिहाज से ठीक नहीं माना जाता है। अगर किसी कंपनी में आप मनचाहा ग्रोथ पाना चाहते हैं तो आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं।  

करियर डेस्क : करियर (Career) में सही समय पर सही फैसला सबसे जरूरी होता है।  के लिए सही वक्त पर सही फैसला लेना बहुत जरूरी होता है. सेक्टर कोई भी हो, प्लानिंग और पॉजिटिव अप्रोच आपको जल्द से जल्द सफलता दिला सकता है। ग्रोथ न होने के कारण कई लोग जल्दी-जल्दी जॉब (Job) स्विच करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें मनचाहा प्रमोशन और इंक्रीमेंट नहीं मिल पाता है। अगर आप भी मौजूदा कंपनी में मनचाहा प्रमोशन (Job Promotion Tips) और शानदार सैलरी पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये खास टिप्स..

क्वॉलिटी वर्क आएगा काम
किसी भी कंपनी में काम करने के दौरान बेहतर क्वॉलिटी आपको मनचाहा प्रमोशन दिला सकती है। काम करते वक्त पूरी तरह ईमानदारी बरतें और समय पर काम पूरा करें। इसका असर यह होगा कि कंपनी आपके काम को नोटिस करेगी और आपको जल्द से जल्द प्रमोशन मिल सकता है।

रेफरल कैंडिडेट्स को प्रॉयरिटी
आज की ग्लोबल होती दुनिया में रेफरल कल्चर को काफी इंपॉर्टेंस दी जा रही है। हर कंपनी रेफरल उम्मीदवार को प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में उन कैंडिडेट्स को ज्यादा प्रॉयरिटी दी जाती है जिनका नेटवर्क ऑफिस से बाहर ज्यादा है। इसलिए अपना नेटवर्क स्ट्रॉन्ग बनाएं और दोस्तों के टच में रहें। इससे अच्छे अवसर मिलने के चांसेस ज्यादा रहते हैं।

आगे ले जाएगा खुद का टैलेंट
किसी भी फील्ड में आगे जाने के लिए सबसे जरूरी होता है आपका स्किल और आपका टैलेंट। इसलिए सबसे पहले अपने टैलेंट के मुताबिक, काम सर्च करें। इसका आपको करियर में फायदा मिलता है और जल्दी-जल्दी प्रमोशन के चांसेस भी बढ़ते हैं।

टेक्नो फ्रेंडली बनें
आज का वक्त टेक्नोलॉजी का है। इसलिए टेक्नोलॉजी से दूर होकर आप करियर में ग्रोथ नहीं कर सकते हैं। टेक्नो फ्रैंडली होने पर आपको कहीं भी कभी भी अच्छी जॉब अपॉर्च्युनिटी मिल जाएगी। आज के दौर में कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए कई तरह के एप इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में टेक्नोलॉजी से अप-टू-डेट रखकर आप जॉब में मनचाहा प्रमोशन और इंक्रीमेंट पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
Board Exams में पाना है अच्छे मार्क्स तो आज से ही करें ये काम, हर सब्जेक्ट में करेंगे टॉप

NCC के फायदे जानते हैं आप : 12वीं या ग्रेजुएशन में जॉइन करें एनसीसी, सेना-पुलिस में नौकरी पक्की !

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे