सार

अगले साल 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई हैं। बोर्ड्स परीक्षाएं फरवरी या मार्च से शुरू हो जाएंगी। सीबीएसई, आईसीएसई समेत स्टेट बोर्ड्स जल्द ही टाइमटेबल जारी कर सकते हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

करियर डेस्क : CBSE, ICSE, यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ समेत अन्य बोर्ड्स ने अगले साल 2023 में होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षाओं (Board Exams 2023) की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही सभी की फाइनल डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी। कुछ बोर्ड्स ने तो प्रैक्टिकल परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। कोरोना के बाद से ही बोर्ड एग्जाम में काफी बदलाव हुए हैं। हालांकि 2023 की परीक्षाएं पहले जैसी ही होगी। अगर आप भी 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां आपके लिए कुछ खास टिप्स, जिन्हें अपनाकर हर सब्जेक्ट में आप अच्छे मार्क्स पा सकते हैं..

पॉजिटिव एनर्जी के साथ करें तैयारी
अब बोर्ड एग्जाम में सिर्फ दो या तीन महीने का ही वक्त बचा है। ऐसे में स्टूडेंट्स जिनता पॉजिटिव रहेंगे, उनकी तैयारी उतनी ही अच्छी होगी। इसलिए सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करें और नोट्स बनाएं। निगेटिव बातों को मन में न आने दें। इससे आपका मन पढ़ाई में लगेगा और आपकी तैयारी बेहतर तरीके से होगी।

फोन से दूरी, बहुत जरूरी
हर समय फोन से चिपके रहना बोर्ड एग्जाम में आपकी मुसीबतें बढ़ा सकता है। अगर आप अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो आज से ही फोन से दूरी बना लें। इसके साथ ही अन्य गैजेट्स से भी दूर रहें। क्योंकि हाथ में फोन होने से आप बार-बार डिस्टर्ब होंगे और तैयारी प्रभावित  होगी। इससे पढ़ा हुआ सेलेबेस या टॉपिक बहुत देर तक याद रखने में भी दिक्कतें आती हैं।

हर एक दोस्त जरूरी नहीं
हर किसी के पास कई दोस्त होते हैं। लेकिन जब आप बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं, तब दोस्तों से दूरी बनाना भी फायदेमंद होता है। आपको उन दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना चाहिए, जिनका पढ़ाई में इंट्रेस्ट है। ऐसे दोस्तों से कुछ न कुछ सीखने को ही मिलता है। इसलिए उन दोस्तों से दूरी बनाकर रखें, जो समय बर्बाद करते हैं।

खाने में लापरवाही छोड़ें
अब स्वस्थ्य दिमाग के लिए खान-पान का ख्याल रखना जरूरी होती है। क्योंकि इसका असर आपकी तैयारी-पढ़ाई पर पड़ता है। इसलिए अगर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी डाइट को हेल्दी रखें। जंक फूड और मार्केट की चीजों से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि इनसे तबीयत खराब होती है और आपकी पढ़ाई में भी मन नहीं लगेगा। हेल्दी खाने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और पढ़ने का मन भी लगेगा।

इसे भी पढ़ें
CBSE के 34 लाख छात्रों के लिए बड़ी अपडेट : इस दिन जारी होगी बोर्ड एग्जाम 10वीं-12वीं की डेटशीट

MPBSE 10th-12th Exam 2022 Dates: अब 13 फरवरी से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें हर एक डिटेल्स